Advertisement

पहले दी पार्टी... फिर तगड़ा झटका, इस कंपनी के फैसले से उड़े कर्मचारियों के होश!

कंपनी की पार्टी में कर्मचारियों को हंसते-नाचते, एन्जॉय करते हुए देखा जा सकता है. लेकिन कुछ दिन उन्हें ऐसी बात पता चलती है कि उनके होश उड़ जाते हैं. कई कर्मचारियों ने कंपनी इस फैसले को 'अप्रत्याशित' करार दिया है.

कंपनी की पार्टी में एन्जॉय करते लोग (Pic: twitter/bishopfox) कंपनी की पार्टी में एन्जॉय करते लोग (Pic: twitter/bishopfox)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 07 मई 2023,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST

एक कंपनी ने पहले तो अपने कर्मचारियों को भव्य पार्टी दी, फिर इसके चंद रोज बाद ही तगड़ा झटका दे दिया. उसने करीब 13 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी कर दी. कंपनी के इस फैसले से कर्मचारी हैरान रह गए. इसको लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की टिप्पणियां की जा रही हैं. 

TechCrunch की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका स्थित साइबर सिक्योरिटी फर्म बिशप फॉक्स (Bishop Fox) ने अपने कर्मचारियों को एक भव्य पार्टी देने के कुछ ही दिनों बाद छंटनी का ऐलान कर दिया. कंपनी ने 13% कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया. इस फैसले से करीब 50 कर्मचारियों की नौकरी चली गई. 2 मई को छंटनी से पहले फर्म के पास लगभग 400 कर्मचारी थे. 

Advertisement

बिशप फॉक्स का ये फैसला साइबर सुरक्षा सम्मेलन RSA में शामिल होने के कुछ दिन बाद आया. इस सम्मेलन में कंपनी ने अपने कर्मचारियों को पार्टी दी, जिसमें ब्रांडेड ड्रिंक्स आदि परोसी गई थीं. हालांकि, कंपनी ने यह बताने से मना कर दिया कि उसने RSA पार्टी पर कितना खर्च किया था. 

अप्रैल के अंत में कई कर्मचारियों ने ट्विटर पर पार्टी की तस्वीरें शेयर की थीं और बताया था कैसे उन्होंने पार्टी एन्जॉय की. लेकिन, कुछ दिनों बाद उनमें से कुछ लोगों ने कंपनी में छंटनी का खुलासा किया. कई कर्मचारियों ने इस छंटनी को 'अप्रत्याशित' करार दिया. उनमें से एक ने यह भी कहा कि छंटनी 'आंतरिक पुनर्गठन के कारण' हुई थी. 

वहीं, पार्टी को लेकर बिशप फॉक्स के प्रवक्ता केविन कोश ने एक ईमेल में कहा- RSA इवेंट कई महीने पहले से बुक था. आने वाले समय में ऐसे और प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे. जबकि, कंपनी के CEO विन्नी लियू ने कहा- हमने वैश्विक आर्थिक स्थिति और अपने बिजनेस को और अधिक कुशल बनाने के लिए ये बदलाव किए हैं. फिलहाल, हमारा बिजनेस स्थिर है और ग्रो कर रहा है. हम बाजार की अनिश्चितता और निवेश के रुझान को नजरअंदाज नहीं कर सकते. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement