Advertisement

'तारों के शहर में...', धरती से दूर अब अंतरिक्ष में शादी कर सकेंगे कपल्स, आखिर कैसे?

लोग हमेशा ही अपनी शादी के खास बनाना चाहते हैं. इसके लिए कई लोग पुराने किलों में शादी करते हैं तो कई पहाड़ पर वादियों के बीच. लेकिन हाल में एक नया ट्रेंड शुरू होने जा रहा है जिसमें कपल्स दुनिया से दूर अंतरिक्ष में शादी कर सकेंगे. इसके लिए एक कंपनी ने काम भी शुरू कर दिया है.

अंतरिक्ष में शादी कर सकेंगे कपल्स (फोटो- Pexels) अंतरिक्ष में शादी कर सकेंगे कपल्स (फोटो- Pexels)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2023,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

'चलों ले चलें तुम्हें तारों के शहर में....', सिंगर नेहा कक्कड़ का ये गाना तो आपने सुना ही होगा. मोहब्बत में लोग अक्सर एक दूसरे से ऐसी बातें कहते हैं. लेकिन एक कंपनी ने तो लोगों के इस सपने को भी पूरा करने का काम शुरू कर दिया है. लोग पुराने किलों, पहाड़ों से लेकर नदी के किनारे तक जाकर शादी कर रहे हैं ताकि इस पल को और खास बनाया जा सके. लेकिन Space Perspective नाम की कंपनी लोगों को इस दुनिया से ही बाहर शादी के बंधन में बंधने का मौका दे रही है.

Advertisement

धरती का दीदार करते हुए अंतरिक्ष में शादी

कंपनी कार्बन न्यूट्रल बलून में बैठाकर कपल्स को स्पेस में ले जाने और अंतरिक्ष से धरती का दीदार करते हुए उनकी शादी का इंतजाम कर रही है. स्पेस पर्सपेक्टिव के को- फाउंडर जेन पोयंटर के अनुसार, सितारों के बीच शादी करने की इच्छा रखने वालों की वेटिंग लिस्ट बहुत लंबी है. उन्होंने बताया कि स्पेस में जाने वाले इस बलून में नेप्च्यून कैप्सूल होता है, जिसमें कपल बैठ सकते हैं और ऊपर से पृथ्वी की खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं. पोयंटर ने कहा कि नेपच्यून का स्पेस बैलून में सुरक्षित रहना अन्य अंतरिक्ष यात्राओं से अलग होता है.

पहले से प्रूव हो चुकी है तकनीक

उन्होंने बताया "अन्य सभी स्पेसक्राफ्ट में उड़ान के बीच में क्रू कंपार्टमेंट विमान से अलग हो जाता है और दूसरे फ्लाइट सिस्टम में ट्रांसफर हो जाता है. लेकिन स्पेसशिप नेप्च्यून का कैप्सूल लिफ्टऑफ से स्प्लैशडाउन तक पूरी उड़ान स्पेसबैलून में सुरक्षित रहता है, जिससे फ्लाइट स्मूद होती है." कंपनी की वेबसाइट के अनुसार अंतरिक्ष यान जिस तकनीक का उपयोग करता है, वह पहले से ही "प्रूव" हो चुकी है, क्योंकि इसका उपयोग दशकों से नासा की टीमों और अन्य सरकारी एजेंसियों द्वारा किया जाता रहा है.

Advertisement

'अंतरिक्ष में ट्रैवल करने वाली सबसे बड़ी खिड़कियां' 

स्पेस पर्सपेक्टिव की स्थापना बायोस्फीयर 2 के दो पूर्व  क्रू मेंबर्स द्वारा की गई थी, जो एरिजोना में स्थित एक Earth system science research facility है, जिसे मूल रूप से बाहरी अंतरिक्ष मिशनों के दौरान मानव जीवन का समर्थन करने में क्लोज्ड एकोलॉजिकल सिस्टम की क्षमता का पता लगाने के लिए बनाया गया था. स्पेस पर्सपेक्टिव लीड और डेवलपमेंट इंजीनियर Vincent Bachet ने कहा कि नेप्च्यून की खिड़कियां "अंतरिक्ष में ट्रैवल करने वाली सबसे बड़ी खिड़कियां" होंगी. स्पेस पर्सपेक्टिव के सह-संस्थापक और सह-सीईओ टैबर मैककलम ने हाइपर रजिस्टेंट मैटेरियल और एक स्पेशल एंटी-यूवी कोटिंग के उपयोग को अनुभव का सबसे खास हिस्सा बताया है.

एक सीट के लिए देने होंगे 1 करोड़ से ज्यादा

ये एक्पीरिएंस लेने के लिए कपल्स 2024 के अंत में स्पेस पर्सपेक्टिव की वेबसाइट पर वेटिंग लिस्ट में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, इस अच्छी खासी महंगी शादी का बजट काफी ज्यादा है. कंपनी के अनुसार नेपच्यून में एक सीट के लिए  $125,000 (10,283,250 रुपये) का भुगतान करना होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement