Advertisement

2 महिलाओं का किया रेप, हत्या कर मांस कुत्ते को खिलाया

इसी साल मई में आरोपी 11 साल की सजा काटकर जेल से बाहर आया था. उस पर रेप, उत्पीड़न और लूट के दोष सिद्ध हुए थे.

 आरोपी 11 साल की सजा काटकर जेल से बाहर आया था आरोपी 11 साल की सजा काटकर जेल से बाहर आया था
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST

उत्तरी रूस में एक दर्दनाक घटना रिपोर्ट की गई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 31 साल के एक शख्स ने यहां 2 महिलाओं के साथ रेप किया और उसकी हत्या कर मांस को कुत्तों को दे दिया.

31 साल का आरोपी अलेजैंडर मास्लेनिकोव इससे पहले सेक्शुअल क्राइम के लिए दोषी ठहराया जा चुका है. लेकिन बाद में उसे जेल से छोड़ दिया गया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना वोल्जस्काई शहर की है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि 28 साल की ओल्गा शैपोशनिकोवा और 29 साल की डारिया लबुतिना एक क्लब गई थी जिसके बाद घर नहीं लौटी. महिलाओं के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया.

Advertisement

महिलाओं के फोन काम करने बंद कर दिए थे. पुलिस का कहना है कि क्लब से महिलाएं आरोपी के साथ ही बाहर आईं. इसी साल मई में आरोपी 11 साल की सजा काटकर जेल से बाहर आया था. उस पर रेप, उत्पीड़न और लूट के दोष सिद्ध हुए थे. ऐसा कहा जा रहा है कि आरोपी ने महिलाओं का किडनैप कर लिया और अपने घर लाकर रेप किया.

पुलिस को पास के जंगल से महिलाओं के शव के टुकड़े भी मिले हैं. पुलिस ने पहले आरोपी के बारे में जानकारी देने पर रिवार्ड देने की घोषणा की थी. इसके बाद मॉस्को से उसे पकड़ा गया था. आरोपी के जानने वालों ने उसे बेहद खराब शख्सियत का व्यक्ति बताया है. पुलिस का कहना है कि वह मॉस्को में एक महिला को डेट कर रहा था जिसे वह अगला टार्गेट बना सकता था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement