Advertisement

OMG! मेंढक बना दूल्हा और मेंढकी दुल्हन, पश्चिम बंगाल में हुई अनोखी शादी

कूचबिहार के तूफानगंज-1 प्रखंड में मेंढक और मेंढकी की शादी करवाई गई. दरअसल, इन दिनों गर्मी के कारण गांव में सूखे जैसी स्थिति पैदा हो गई है. ऐसे में स्थानीय लोग अलग-अलग तरीके के टोटके कर भगवान इंद्र और वरुण देव को खुश करने के लिए पूजा-पाठ कर रहे हैं, ताकि बरसात हो. लोगों की मान्यता है कि मेंढक-मेंढकी की शादी करवाने से बरसात होती है.

15 हजार रुपये आया शादी का खर्च. 15 हजार रुपये आया शादी का खर्च.
aajtak.in
  • कूचबिहार,
  • 17 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में एक अनोखी शादी हई. इस शादी में दूल्हा मेंढक और दूल्हन मेंढकी को बनाया गया था. तूफानगंज-1 प्रखंड के गंगाबाड़ी इलाके में यह शादी करवाई गई. इस दौरान महिलाओं ने नाच-गाना भी किया. जानकारी के मुताबिक, शादी का सारा इंजाम भी गांव की महिलाओं ने ही किया.

मंगलवार सुबह ही मंडप को सजाया गया. फिर ढोल नगाड़ों के साथ दूल्हा बनाए गए मेंढक को मंडप के पास लाया गया. उसके साथ कुछ लोग बाराती बनकर भी आए. इसके बाद मेंढकी को दुल्हन बनाकर लाया गया और मंत्रोच्चारण के साथ पूरी रीति-रिवाज से दोनों की शादी करवाई गई.

Advertisement

इस विवाह के पीछे भी अजब टोटका है. दरअसल, इन दिनों गर्मी के कारण गांव में सूखे जैसी स्थिति पैदा हो गई है. ऐसे में स्थानीय लोग अलग-अलग तरीके के टोटके कर भगवान इंद्र और वरुण देव को खुश करने के लिए पूजा-पाठ कर रहे हैं, ताकि बरसात हो. मान्यता है कि मेंढक और मेंढकी का विवाह कराने से इलाके में अच्छी बारिश होती है. बारिश होने से किसान के चेहरे खिल उठते हैं.

जानें कितना आया शादी का खर्च
जानकारी के मुताबिक, मेंढक और मेंढकी को हल्दी-चंदन भी लगाया गया. इसके बाद दोनों की धूमधाम से शादी हुई. गांव की करीब पच्चीस महिलाओं ने इस शादी का सारा इंतजाम किया. इन्होंने ही लोगों से चंदा एकत्रित करके शादी का सामान खरीदा और अनोखा विवाह करवाया. इस शादी में 15 हजार रुपये का कुल खर्च आया.

Advertisement

आयोजक कंचन दास मुक्ति बर्मन ने बताया कि कई दिनों से बारिश न होने से गांव की जमीन की मिट्टी फट गई है. किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. लोक परंपरा के अनुसार, यदि आप मेंढक-मेंढकी की शादी करवाते हैं तो इंद्र और वरुण देवता खुश हो जाते हैं और बरसात होती है.

(कूचबिहार से प्रबीर कुंडू की रिपोर्ट)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement