Advertisement

पुलिसकर्मी उड़ा रहे थे कानून की धज्जियां, सोशल मीडिया पर शिकायत के बाद एक्शन में UP पुलिस

शिवम भट्ट नाम के एक शख्स ने लखनऊ के हजरतगंज इलाके में बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए एक पुलिसकर्मी की तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया और यूपी पुलिस को टैग करते हुए पूछा, 'लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर किसी आम आदमी के बस की बात है कि वो बिना हेलमेट हो और चालान कटाए बिना निकल जाए?

यूपी पुलिस ने ट्विटर पर दिया जवाब यूपी पुलिस ने ट्विटर पर दिया जवाब
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 30 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST
  • पुलिसकर्मी उड़ा रहे थे कानून की धज्जियां
  • यूपी पुलिस ने लिया एक्शन, बिना हेलमेट बाइक चला रहे पुलिसकर्मियों का काटा चालान

हमारे देश में संविधान और कानून से बड़ा कोई नहीं है. अगर कानून का रक्षक भी कानून तोड़ता है तो उसे आम लोगों की तरह ही सजा मिलती है. इसकी बानगी एक बार फिर उत्तर प्रदेश में देखने को मिली जहां बिना हेलमेट पहने बाइक चला रहे पुलिसकर्मी की शिकायत हुई तो यूपी पुलिस फौरन एक्शन में आ गई. बिना हेलमेट बाइक चला रहे पुलिसकर्मी से भी इसके लिए जुर्माना वसूला गया.

Advertisement

दरअसल शिवम भट्ट नाम के एक शख्स ने लखनऊ के हजरतगंज इलाके में बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए एक पुलिसकर्मी की तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया और यूपी पुलिस को टैग करते हुए पूछा, 'लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर किसी आम आदमी के बस की बात है कि वो बिना हेलमेट हो और चालान कटाए बिना निकल जाए? मगर दरोगा जी को कोई फिकर नहीं है..ना चालान की ना अपनी जान की. बाकी इनको ई-चालान से भी छूट है क्या?'

इसपर उन्हें लखनऊ ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जवाब देते हुए बताया गया कि जिस वाहन पर पुलिसकर्मी बिना हेलमेट लगाए जा रहे थे उसपर तत्काल कार्रवाई करते हुए उसका ई-चालान किया गया.

इसके साथ ही इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारी को भी जानकारी दे दी गई है. वहीं एक अन्य शख्स राहुल कुमार जाटव ने दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक पुलिसकर्मी के स्कूटी पर बिना हेलमेट लगाए जाते हुए तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया.

Advertisement

तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, शायद दारोगा जी को पता नहीं है कि गाजियाबाद के कप्तान साहब अनुशासन के मामले में बहुत सख्त हैं. राहुल कुमार ने इसमें यूपी पुलिस को भी टैग किया और लिखा कि कानून तो पुलिस वाले के लिए भी है तो जल्दी कार्रवाई करें.

इस पर उन्हें गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जानकारी दी गई कि शिकायत संज्ञान में आते ही उस स्कूटी चालक पुलिसकर्मी का चालान काटा गया.

पुलिसकर्मियों के लगातार ट्रैफिक नियम तोड़ने की कई शिकायत मिलने के बाद यूपी पुलिस ने भी इस पर संज्ञान लिया और अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साफ किया, कोई भी कानून से ऊपर नहीं है. ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहा पुलिसकर्मी की जानकारी हमें दे, उन्हें भी कानून का सामना करना होगा.

ये भी पढें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement