Advertisement

3 करोड़ देकर 5 बेडरूम का घर खरीदा, 'बदमाशों' ने कर लिया कब्जा!

कपल ने करोड़ों रुपए में सपनों का घर खरीदा. हाल में उनके इस आलीशान घर में कुछ अनजान लोग आ धमके और खुद को किराएदार बताते हुए इसे खाली करने से मना कर दिया. इस मामले में पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस ने इसे 'सिविल मैटर' करार दिया. कपल खुद को ठगा महसूस कर रहा है.

3 करोड़ रुपए में कपल ने खरीदा 5 बेडरूम वाला घर (Credit: You Tube/WUSA9) 3 करोड़ रुपए में कपल ने खरीदा 5 बेडरूम वाला घर (Credit: You Tube/WUSA9)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 26 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

कपल ने 3 करोड़ रुपए की कीमत का आलीशान घर खरीदा. इसके बाद कुछ कथित बदमाश लोग उनके घर में रहने आ धमके और घर को खाली करने से साफ तौर पर इनकार कर दिया. इन लोगों ने दावा किया कि उनके पास मकान में रहने सम्‍बंधित लीज पेपर हैं. अब कपल खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है. 

'द सन' के मुताबिक, मैरीलैंड (अमेरिका) में रहने वाले कपल ने हाल में 5 बेडरूम वाला 3 करोड़ रुपए की कीमत का घर क्लिंटन में खरीदा. कपल इस घर में जल्‍द ही शिफ्ट होने के बारे में सोच रहा था. घर खरीदने से पहले कपल ने तमाम कानूनी प्रक्रिया भी पूरी की. बैंक के साथ कॉन्‍ट्रैक्‍ट भी साइन किया. 

Advertisement

लेकिन, हाल में कपल जब अपनी प्रॉपर्टी के पास से होकर निकला तो उन्‍होंने देखा कि कुछ लोग उनके घर में अंदर दाखिल हो रहे हैं. फिर उन्‍होंने इस बारे में रियल एस्‍टेट एजेंट मेलिया किंग को फोन किया और मामले की जानकारी दी. कपल ने मेलिया से पूछा आखिर यहां क्‍या हो रहा है?  

अनजान लोगों ने लगा दिया है प्राइवेट प्रॉपर्टी का बोर्ड (Credit: You Tube/WUSA9)


इसके बाद कपल ने मेलिया से कहा कि वह उन लोगों से बात करे जो उनके घर में घुसे हुए हैं. किंग ने कहा कि ऐसा लगा कि किसी ने पूरी तरह से संपत्ति पर कब्‍जा करने की कोशिश की है. 

रियल एस्‍टेट एजेंट मेलिया किंग ने बताया कि घर में मौजूद लोगों ने कपल से बहस की. नए किराएदारों ने घर से निकलने से इनकार कर दिया और कहा कि उनके पास घर में रहने के लिए लीज पेपर हैं. 

Advertisement

पुलिस ने कथित किराएदारों के कागजों की जांच की

इसके बाद इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. किंग ने बताया कि जब पुलिस ने कथित नए किराएदारों के कागजों की जांच की तो पता चला कि वे ठीक नहीं थे. 

हालांकि, पुलिस ने इस मामले को सिविल मैटर (दीवानी केस) करार दिया. वहीं, जो कथित किराएदार इस घर में रह रहे हैं, वे अब भी घर में टिके हुए हैं. उन्‍होंने अब घर पर प्राइवेट प्रॉपर्टी का बोर्ड लगा दिया है. 

प्रॉपर्टी डीलर किंग ने कहा कि मेरे क्‍लाइंटस बहुत ही निराश हैं. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इस प्‍वाइंट पर क्या किया जाए.

वहीं, कपल मामले में बैंक से भी पूछताछ कर रहा है और यह जानने की कोशिश कर रहा है कि आखिर उनकी प्रॉपर्टी के अंदर दूसरे लोग कैसे दाखिल हुए. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement