Advertisement

'सोफा शेयर करते हैं, पलंग पर सोते हैं...', कपल का भूतों के साथ रहने का दावा, सुनाई शॉकिंग स्टोरी

इस कपल का कहना है कि जब इनका रिश्ता शुरू हुआ था, तब भी कई आत्माएं इनसे मिलने आई थीं. इनका दावा है कि ये भूतों के साथ रहते हैं. भूत इनके साथ सोफा और बेड तक शेयर करते हैं.

कपल का भूतों के साथ रहने का दावा (तस्वीर- Jane Drew / SWNS) कपल का भूतों के साथ रहने का दावा (तस्वीर- Jane Drew / SWNS)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

इस कपल ने हैरान करने वाला दावा किया है. इनका कहना है कि ये भूतों के साथ रहते हैं. इस महिला का कहना है कि इनके ही मरे हुए रिश्तेदार साथ में सोफा शेयर करते हैं, रात में पलंग पर सोते हैं. 59 साल की जेन ड्रू दावा करती हैं कि उनकी मां मैरी और दादी क्लारा की आत्मा अकसर उनके लिविंग रूम में घूमती हैं. उनके 68 साल के पति डेविड ड्रू जेन के पिता को देखने की बात कहते हैं. इस कपल का कहना है कि जब इनका रिश्ता शुरू हुआ था, तब भी कई आत्माएं इनसे मिलने आई थीं.

Advertisement

मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, ये कपल ब्रिटेन का रहने वाला है. डेविड 50 साल से अधिक वक्त से Psychic Medium के तौर पर काम करते हैं. यानी भूतों को देखने और उनसे बातें करने का काम. वो फिलहाल व्हीलचेयर पर हैं. पत्नी जेन ही उनकी हर समय देखभाल करती हैं. उनके पास लोगों के भी काफी अनुरोध आते हैं. 

यह भी पढ़ें- बोर हो रहा था, तो बिगाड़ लिया चेहरा! शख्स ने उड़ाए 52 लाख, शेयर किया शॉकिंग VIDEO

तीन साल की उम्र में हुई शुरुआत

डेविड का कहना है, 'मैं अगले साल 70 का हो जाऊंगा और मेरा सबसे पहला अनुभव तब का है, जब मैं 3 साल का था. मैं हर वक्त लोगों को देखा करता था और जेन की मां की मौत के नौ महीने बाद मैंने उन्हें मुस्कुराते हुए देखा, मेरी तरफ देखते हुए. मैं अपने रिश्तेदारों को कभी नहीं देखता हूं लेकिन 1979 में मैंने अपनी मां को उनकी मौत के तुरंत बाद देखा था और उसके बाद से कभी नहीं देखा. जब आपकी मौत होती है, तो केवल एक चीज जिसे आप अपने साथ ले जा सकते हैं, वह है आध्यात्मिक जागरूकता. पीछे मुड़कर देखने पर मैं कहूंगा कि जीवन असामान्य है.'

Advertisement

जेन का कहना है, 'वो कभी कभी लाउंज से गुजरते वक्त मेरी मां और दादी को वहां बैठा देखते हैं. हमारे पास एक बार हुआ करता था और डेविड कभी-कभी मेरे पिता को बार के पीछे भी देखते थे. हम बिस्तर पर होते हैं और बिस्तर नीचे की तरफ झुकता हुआ महसूस होने लगता है और मैं पूछती हूं कि वह कौन है लेकिन डेविड आराम से सोते हैं. और मैं रजाई के नीचे डरी हुई लेटती हूं. कभी कभी यह बस एक छोटी सी बात लगती है और कभी कभी ऐसा महसूस होता है कि कोई सचमुच बिस्तर पर कूद रहा है.'

डेविड का दावा है कि वो बचपन से ही आत्माओं को देखने में सक्षम रहे हैं और शुरू में उसका मानना ​​था कि हर कोई भूत देख सकता है क्योंकि उन्हें इसमें कुछ अंतर नहीं लगता था. जब उन्होंने वयस्क होने पर Psychic Medium के रूप में काम करना शुरू किया, तो उनकी मुलाकात जेन से हुई. तब उन्होंने 1984 में ब्लैकपूल में उनके एक स्टेज शो में भाग लिया था. तभी से दोनों साथ हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement