Advertisement

जिस बेटे को पैदा होते ही मरा बता दिया, वो 33 साल बाद जिंदा लौटा, सामने आई अस्पताल की करतूत

प्रीमैच्योर पैदा होने के कारण डॉक्टरों ने झांग के माता-पिता को बोल दिया था कि उनके बेटे की मौत हो गई है. जबकि ऐसा नहीं था. झांग को अस्पताल के डायरेक्टर की एक रिश्तेदार को सौंप दिया गया, जो मां नहीं बन सकती थी.

तीन दशक बाद अपने बेटे से मिला कपल (तस्वीर- qq dot com, Pexels) तीन दशक बाद अपने बेटे से मिला कपल (तस्वीर- qq dot com, Pexels)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2024,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

इस कपल से कहा गया था कि इनके बेटे की पैदा होने के कुछ समय बाद ही मौत हो गई. लेकिन अब तीन दशक बाद इन्हें अपना बेटा जीता जागता मिला है. वो वास्तव में कभी मरा ही नहीं था. पूर्वी चीन के अनहुई प्रांत के एक गरीब गांव में पले-बढ़े 33 साल के झांग हुआइयुआन को ये जानकर हैरानी हुई थी कि उन्हें गोद लिया गया है. उनके असली माता-पिता दक्षिणपूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत में रहते हैं. पिता एक अमीर बिजनेसमैन हैं.

Advertisement

प्रीमैच्योर पैदा होने के कारण डॉक्टरों ने झांग के माता-पिता को बोल दिया था कि उनके बेटे की मौत हो गई है. जबकि ऐसा नहीं था. झांग को अस्पताल के डायरेक्टर की एक रिश्तेदार को सौंप दिया गया, जो मां नहीं बन सकती थी. 

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, झांग झेजियांग प्रांत से लगभग 400 किलोमीटर दूर पले-बढ़े हैं, जहां उन्हें जन्म देने वाले माता-पिता रहते हैं. जिस कपल ने उन्हें गोद लिया था उनकी उम्र 50 साल थी और पिता विकलांग थे, इसलिए झांग को बचपन से ही गरीबी में जीना पड़ा. इसके कारण उन्होंने 17 साल की उम्र में स्कूल छोड़ दिया था.

पालने वाले पिता की मौत के बाद उन्हें गोद लेने वाली महिला ने 2023 में बताया कि वो उनके असल माता-पिता नहीं हैं. जिसके बाद झांग बीते साल मई महीने में अपने असली माता-पिता से मिले. उन्होंने इसके लिए पुलिस की मदद ली. इसके बाद 20 मई को झेजियांग में खूब जश्न भी मना. झांग के पिता ने उन्हें 1.2 मिलियन युआन (करीब 1.38 करोड़ रुपये) वाले बैंक अकाउंट का कार्ड दिया. झांग उनकी दूसरी संतान हैं.

Advertisement

उनके पिता ने कहा, 'जब झांग पैदा होने वाले थे, तब पहला बच्चा एक साल का ही था. वो सीजेरियन के जरिए हुआ. गर्भावस्था के दौरान छठे महीने में ही पत्नी के टांके खुल गए. बच्चा प्रीमैच्योर पैदा हुआ. डॉक्टरों ने उसे पैदा होने के कुछ वक्त बाद ही मरा हुआ बता दिया.' हालांकि गरीबी में अपनी जिंदगी के 33 साल बिताने के बावजूद आज झांग बिजनेस संभाल रहे हैं. वो एक छोटी फैक्ट्री के मालिक हैं. झांग का एक 9 साल का बेटा भी है.

उनके पिता कहते हैं, 'मेरे बेटे ने जीवन का 30 साल से ज्यादा वक्त बिना अपना जन्मदिन जाने बिताया. इस साल हम उसका जन्मदिन साथ में मनाएंगे.' सोशल मीडिया पर लोग इस परिवार की कहानी को लेकर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'परिवार की तस्वीर को देखो, झांग काफी हद तक अपनी मां के जैसा दिखता है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आपकी कहानी ऐसी है, जिसे कोई स्क्रीनराइटर भी नहीं लिख सकता. परिवार आखिरकार खुश और पूरा है. आपको बधाई.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement