Advertisement

घर बैठ पार्टी अटेंड, गिफ्ट भी मिले, कपल ने Metaverse में की शादी!

Metaverse Verchual Wedding: हाल ही में अमेरिका में वर्चुअल दुनिया मेटावर्स में अनोखी शादी आयोजित की गई, जिसमें वास्तविकता से परे भव्य अरेंजमेंट किए गए.

सांकेतिक फोटो: @six6jiang/twitter सांकेतिक फोटो: @six6jiang/twitter
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 09 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST
  • वर्चुअल दुनिया की अनोखी शादी
  • गेस्ट से लेकर दूल्हा दुल्हन तक सबकुछ वर्चुअल
  • अमेरिका में कराई गई ऐसी शादी

कोरोना काल में दुनिया भर के लोगों के बीच वर्चुअल (Verchual) मेलजोल काफी बढ़ा है. वर्क फ्रॉम होम, ऑनलाइन मीटिंग्स के बाद कई लोगों ने वर्चुअली शादियां (Wedding) भी कीं. हालांकि, मेटावर्स (Metaverse) इन सबसे कई कदम आगे है. हाल ही में अमेरिका में वर्चुअल दुनिया मेटावर्स में एक अनोखी शादी आयोजित की गई, जिसमें वास्तविकता से परे भव्य अरेंजमेंट किए गए. आइए जानते हैं कैसे..

Advertisement

दरअसल, वर्चुअल इन्वायरमेंट (Virtual Environment) क्रियेट करने वाली VirBELA नाम की कंपनी ने पिछले महीने मेटावर्स में एक आभासी शादी ऑर्गनाइज कराई. इसमें मिस्टर ट्रेसी (Traci) और मिसेज दवे गैगनॉन (Dave Gagnon) के डिजिटल अवतार की शादी कराई गई. इसकी भव्यता को देखकर लोग मेटावर्स की वर्चुअल दुनिया के बारे सोचने को मजबूर हो गए. जहां लोगों ने घर बैठ पार्टी अटेंड की, गिफ्ट भी दिए और वर्चुअली पार्टी से निकल भी गए. 

वर्चुअल शादी ऑर्गनाइज की 

ये वर्चुअल शादी बिलकुल वैसी ही थी, जैसी कि फिजिकली. बस इसमें सबकुछ आभासी दुनिया में हो रहा था. इसकी भव्यता, सजावट, लुक आदि देख लोगों को यकीन ही नहीं हुआ कि ये सब उनके सामने नहीं हो रहा है.  

ऐसी ही एक कंपनी Allseated है, जो वर्चुअल शादियों के लिए डिजिटल योजना उपकरण बनाती है. ये कंपनी अमेरिका में प्लाजा होटल जैसे वास्तविक दुनिया के इवेंट स्पेस के वर्चुअल वर्जन बनाकर मेटावर्स में निवेश कर रही है. कंपनी के संस्थापक सैंडी हैमर ने कहा, 'यदि आप वास्तव में कुछ अलग करना चाहते हैं, तो मेटावर्स में आप अपनी रचनात्मकता को कई गुना बढ़ा सकते हैं.'

Advertisement

मेटावर्स में वर्चुअल शादी में आप हजारों गेस्ट बुला सकते हैं. वर्चुअली गिफ्ट भी ले सकते हैं. यही नहीं अंतरिक्ष में भी शादी की पार्टी आयोजित कर सकते हैं. बस ये सब वर्चुअल दुनिया में होगा, लेकिन आपको पता बिल्कुल नहीं चलेगा. 

वर्चुअली गेस्ट हुए शामिल 

60 वर्षीय ट्रेसी और 52 वर्षीय गैगनॉन ने उन लोगों के लिए अपने विवाह को लाइव-स्ट्रीम किया जो व्यक्तिगत रूप से वहां नहीं हो सकते थे. वर्चुअल समारोह के मेहमानों ने एक कंप्यूटर के माध्यम से इसमें भाग लिया. कपल ने अनुमान लगाया कि अगर उन्होंने फिजिकली ये शादी की होती तो इसकी कीमत लगभग 30,000 डॉलर होती. 

गैगनॉन ने VirBELA की इवेंट टीम और सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को अपनी और अपनी शादी की सजावट की तस्वीरें भेजीं. जिसे जिन्होंने वर्चुअली और भी शानदार कर दिया, जैसे स्वर्ग. शादी की ड्रेस, सजावट, सबकुछ वर्चुअली क्रिएट किया गया. इस आयोजन में लोग ऑनलाइन अपने घरों से शामिल हुए. VirBELA के लिए इवेंट सेल्स और पार्टनरशिप के निदेशक पैट्रिक पेरी ने कहा कि मेटावर्स में एक इवेंट आयोजित करने की लागत 'आप जो चाहते हैं उस पर निर्भर करती है'. 

क्या है मेटावर्स? 

मेटावर्स यानी वर्चुअल इन्वायरमेंट. इंटरनेट पर मौजूद ऐसा इन्वायरमेंट, जिसे आप सिर्फ देख ही नहीं सकेंगे बल्कि उसके भीतर तक आप जा सकेंगे. दूसरे देशों में बैठे लोग भी एक-दूसरे से वर्चुअली लाइव जुड़ पाएंगे. हालांकि, ये सब तब संभव हो सकता है जब आप मेटावर्स के वर्चुअल रियलिटी हेडसेट्स, आर्ग्यूमेंटेड रियलिटी ग्लासेज, हाइटेक स्मार्टफोन्स जैसे अन्य उपकरणों से लैस होंगे.

Advertisement

कुल मिलाकर ये संपर्क की अगली क्रांति होगी, जिसमें लोग बिलकुल वैसी ही वर्चुअल जिंदगी जीएंगे, जैसे फिजिकली जीते हैं. लोग वर्चुअल कॉन्सर्ट में जा सकेंगे. ऑनलाइन ट्रिप पर जा सकेंगे. यही नहीं डिजिटल कपड़े ट्राई करने के साथ-साथ खरीद भी सकेंगे. घर में बैठकर ऑफिस वाला फ़ील ले सकेंगे. यानी वह सब कुछ जो आप करना चाहते हैं, मेटावर्स के जरिए कर पाएंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement