Advertisement

कपल ने बेकार पड़े सामान से बनाया अनोखा घर, 28 साल में हुआ तैयार, देखने के लिए लगी लाइन

उन्होंने इसका नाम एलिफांटे आर्ट हाउस रखा. मगर फिर 2007 में उनकी मौत हो गई और घर का निर्माण अधूरा ही रहा. जिसके चलते पत्नी ने आगे का काम शुरू किया. इससे बनने में 28 साल लगे.

कपल ने बनाया खूबसूरत घर (तस्वीर- Facebook/Eliphante) कपल ने बनाया खूबसूरत घर (तस्वीर- Facebook/Eliphante)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:40 AM IST

एक कपल ने अपनी जिंदगी के 28 साल लगाकर एक ऐसा घर बनाया है, जिसे देखने के लिए लोगों की लाइन लग रही है. इसमें पुराने और बेकार सामान का इस्तेमाल किया गया है. आर्टिस्ट माइकल काहन और उनकी टेक्सटाइल आर्टिस्ट पत्नी लेडा लीवेंट ने इस घर को 1979 में बनाना शुरू किया था.

माइकल ने इसका नाम एलिफांटे आर्ट हाउस रखा. मगर फिर साल 2007 में उनकी मौत हो गई और घर का निर्माण अधूरा ही रहा. जिसके चलते पत्नी ने आगे का काम शुरू किया. इससे बनने में 28 साल लग गए.

Advertisement

यह भी पढ़ें- AI ड्रोन ने पहली बार वर्ल्ड चैंपियन ह्यूमन पायलटों को हराया, सामने आया प्रतियोगिता का धमाकेदार VIDEO

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, ये घर अमेरिका के एरिजोना में बनाया गया है. घर का एंट्रेस एकदम हटकर है. इसे भी पत्थरों से बनाया गया है. जबकि छत की सतह भी ऊंची नीची है. इसमें जाने पर ऐसा लगेगा मानो आप किसी गुफा में प्रवेश कर रहे हों.

28 साल में पूरा हुआ घर का काम (तस्वीर- Facebook/Eliphante)

इसे रंग बिरंगा बनाया गया है. 25 फुट की सीलिंग है और घर तीन एकड़ जमीन पर फैला है. इसके साथ ही घर में बेहद खूबसूरती के साथ विंडो बनाई गई हैं. रोशनी के लिए कुछ होल्स भी हैं.

28 साल में पूरा हुआ घर का काम (तस्वीर- Facebook/Eliphante)

घर की दीवारों को सीमेंट, पत्थर, लकड़ी और कांच का इस्तेमाल करते हुए रबड़ और पाइप्स की मदद से तैयार किया गया है. 

Advertisement
28 साल में पूरा हुआ घर का काम (तस्वीर- Facebook/Eliphante)

घर में सारी सुविधाएं मौजूद

घर की जमीन पूरी तरह समतल नहीं है. इसे लेकर लेडा ने कहा, 'हमने उस बारे में नहीं सोचा था. हम बस एक छत चाहते थे, रहने के लिए एक खूबसूरत जगह. जहां मिट्टी के बर्तन, लकड़ी, सोने की जगह और एक चिमनी हो. माइकल बस इस काम को करना चाहते थे. उनकी कोई योजना नहीं थी. वो देखना चाहते थे कि प्रकृति इसे क्या रूप देती है. घर में बिजली, पानी और फोन लाइन की व्यवस्था है.' लेडा का कहना है कि हजारों लोग उनका घर देखने आ चुके हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement