Advertisement

मेट्रो में सबके सामने Kiss करता दिखा कपल, वायरल VIDEO पर पुलिस का आया जवाब

वीडियो बनाने वाले शख्स ने दावा किया कि कपल ढेर सारे लोगों के सामने ही एक दूसरे को किस करने लगा था. उसने बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) से इनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा.

मेट्रो में किस करता दिखाई दिया कपल (तस्वीर- X/@Sam459om) मेट्रो में किस करता दिखाई दिया कपल (तस्वीर- X/@Sam459om)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

सोशल मीडिया पर बेंगलुरु मेट्रो का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक कपल को अश्लील हरकत करते देखा जा सकता है. वो यात्रियों के सामने ही किस करने लगते हैं. ट्रेन में मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया. जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो बनाने वाले शख्स ने दावा किया कि कपल ढेर सारे लोगों के सामने ही एक दूसरे को किस करने लगा था. उसने बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) से इनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा. 

Advertisement

इस घटना की दिल्ली मेट्रो में होने वाली घटनाओं से तुलना करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने कहा, '@OfficialBMRCL @NammaMetro_ @BlrCityPolice. नम्मा मेट्रो में क्या हो रहा है? धीरे-धीरे बेंगलुरु मेट्रो दिल्ली मेट्रो बनती जा रही है. इन पर कुछ कार्रवाई करें. लड़की सचमुच लड़के को किस कर रही थी.' बेंगलुरु पुलिस ने वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दी और सोशल मीडिया पर इस शख्स द्वारा की गई शिकायत पर संज्ञान लिया. बेंगलुरु पुलिस ने एक्स पोस्ट पर लिखा, 'DM के जरिए से अपना कॉन्टैक्ट नंबर शेयर करें.'

वीडियो कब और कहां बनाया गया, इसे लेकर हम पुष्टि नहीं कर सकते. सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इस कपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. नारायण जाधव नाम के एक यूजर ने लिखा, 'सिक्योरिटी और ऑफिसर्स को ऐसे कपल या जो भी हों, उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.' इससे पहले कई बार दिल्ली मेट्रो से भी ऐसी कई घटनाओं की खबर सामने आई है. इसके भी कई वीडियो वायरल हुए हैं. एक बयान में दिल्ली पुलिस ने कहा था, 'हम सोशल मीडिया के जरिए जागरूकता बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं और यात्रियों से बार-बार अपील की है. अगर सह-यात्री ऐसी हरकतों को देखते हैं, तो तुरंत इसकी सूचना दें.'

Advertisement

(Disclaimer: ये खबर सोशल मीडिया यूजर के दावे पर बनाई गई है. aajtak.in इनके दावे की पुष्टि नहीं करता है.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement