Advertisement

पंखे से लेकर लैंप तक कुछ नहीं छोड़ा, कपल ने होटल से चोरी किया सामान और फिर...

इस चोरी ने होटल के कामकाज पर काफी असर डाला है, जिससे सभी सामान बदले जाने तक कमरे को किराए पर नहीं दिया जा सकता. कम से कम 200 पाउंड का नुकसान हुआ है.

होटल रूम से सामान चोरी करके ले गया कपल (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels) होटल रूम से सामान चोरी करके ले गया कपल (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST

एक कपल ने वो हरकत की है, जिसके बारे में सुनकर कोई भी यकीन नहीं कर पा रहा है. इन लोगों ने रेंट पर होटल रूम लिया था और यहां से सारा सामान चोरी करके ले गए. मामला ब्रिटेन के वेल्स का है. डॉल्फिन होटल के मालिक ने आरोप लगाया है कि कपल ने 200 पाउंड (करीब  20 हजार रुपये) के सामान की चोरी की है. जो सामान चोरी किया गया है, उसमें चाय की केतली, बिजली का पंखा, लग्जरी तौलिए, लैंप, चाय और कॉफी का कंटेनर और चार्जिंग टावर शामिल है. 

Advertisement

होटल के मालिक का कहना है कि जब कपल चेक-इन करने आया तो काफी मिलनसार लगा. उनके पास काफी कम सामान था. ये बात थोड़ी अजीब भी लगी. लेकिन नहीं सोचा था कि ये लोग ऐसा काम करेंगे. इस चोरी ने होटल के कामकाज पर काफी असर डाला है, जिससे सभी सामान बदले जाने तक कमरे को किराए पर नहीं दिया जा सकता. कम से कम 200 पाउंड का नुकसान हुआ है. उनका कहना है कि कोविड-19 से उनके व्यापार को बड़ा झटका लगा था और ऐसी घटनाएं परेशानियों को केवल बढ़ाने का काम कर रही हैं. 

एक शख्स से पूछताछ कर रही पुलिस

कपल से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन नहीं हो सका. जिसके बाद होटल के मालिक को पुलिस की मदद लेनी पड़ी. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज दिए गए हैं. उसका कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, 'बताया जा रहा है कि पुलिस 43 साल के मार्टीन रेंडेल से पूछताछ कर रही है क्योंकि उसे पता चला है कि होटल में चेक-इन करने के लिए उसके बैंक कार्ड का इस्तेमाल किया गया था.' कपल ने सामान से भरे बड़े बैग लेकर होटल से कार के जरिए कई यात्राएं की हैं. जिससे ऐसा लगता है कि ये लोग बैग में होटल का सामान भरकर ले जाते थे. पुलिस को 19 अगस्त को घटना की सूचना मिली थी. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement