Advertisement

'प्यार कम नहीं हुआ...', बिना शादी के 35 साल साथ रहा, अब 60 साल की पार्टनर को दिया ये सरप्राइज

Couple Love Story: 35 साल साथ रहने के बाद कपल अब शादी के बंधन में बंधने जा रहा है. उन्होंने कहा कि उम्र के इस पड़ाव में भी उनका प्यार कम नहीं हुआ है. कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

चर्चा में बुजुर्ग कपल की लव स्टोरी (Pic: Andrea Murray) चर्चा में बुजुर्ग कपल की लव स्टोरी (Pic: Andrea Murray)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 05 मई 2023,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग कपल की लव स्टोरी चर्चा में है. 35 साल साथ रहने के बाद ये कपल अब शादी के बंधन में बंधने जा रहा है. उन्होंने कहा कि उम्र के इस पड़ाव में भी उनका प्यार कम नहीं हुआ है. इसी को दिखाने के लिए वे शादी कर रहे हैं. कपल की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. 

Advertisement

मामला ब्रिटेन का है, जहां हाल ही में 58 साल के ग्राहम मार्टिन ने अपनी 60 वर्षीय लॉन्ग टाइम पार्टनर एंड्रिया मरे को प्रपोज किया. वो एंड्रिया को घुमाने के लिए स्कॉटलैंड के बीच पर ले गए थे. यहां घुटने के बल बैठकर मार्टिन ने एंड्रिया को शादी के लिए प्रपोज कर दिया. मार्टिन का ये अंदाज देखकर एंड्रिया भावुक हो गईं और उनकी आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े. 

दरअसल, एंड्रिया से प्यार होने के बावजूद मार्टिन ने तय किया था कि वे कभी शादी के बंधन में नहीं बंधेंगे. उन्हें लगा कि एक-दूसरे के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ही हमेशा साथ रहने के लिए काफी है. हालांकि, उनकी इंगेजमेंट हुई थी.

ग्राहम मार्टिन और एंड्रिया मरे (फोटो- Andrea Murray)

तीन दशक से भी ज्यादा समय से दोनों साथ रह रहे हैं. उनके बच्चों के भी बच्चे हो चुके हैं. लेकिन अब नाती-पोते वाले मार्टिन का मन बदल गया है. वो एंड्रिया से शादी करने के लिए तैयार हैं. 

Advertisement
कपल की लव स्टोरी चर्चा में है

मिरर यूके के मुताबिक, एंड्रिया और मार्टिन के रिश्ते की शुरुआत 1988 में हुई थी. दोनों 35 साल से किसी लिव-इन पार्टनर की तरह रह रहे हैं. लेकिन मार्टिन का इस साल अचानक हृदय परिवर्तन हो गया और उन्होंने एंड्रिया को प्रपोजल के रूप में सरप्राइज दे दिया.  

इसको लेकर एंड्रिया ने कहा- यह इतना अप्रत्याशित प्रपोजल था कि मुझे यकीन ही नहीं हुआ. मार्टिन का अंदाज बेहद रोमांटिक था. यह जानकर अच्छा लगा कि उनके अंदर रोमांस अभी भी जीवित है. उन्होंने मेरे 88 वर्षीय पिता से इजाजत लेकर प्रपोज किया. 
 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement