Advertisement

चलती SUV में ड्राइवर संग रोमांस करने लगी महिला, हुआ एक्सीडेंट

एक अजीबोगरीब एक्सीडेंट का मामला सामने आया है. ड्राइवर का ध्यान भटका और फिर गाड़ी सीधे ट्रक से जा भिड़ी.

एक्सीडेंट में दोनों गाड़ियों को भारी नुकसान (Credit- Unsplash) एक्सीडेंट में दोनों गाड़ियों को भारी नुकसान (Credit- Unsplash)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST
  • ट्रक में बैठे 2 लोगों को लगी चोट
  • SUV का अगला हिस्सा बुरी तरह से डैमेज हुआ

चलती गाड़ी में सेक्शुअल एक्टिविटी की वजह से एक SUV का एक्सीडेंट हो गया. पुरुष गाड़ी ड्राइव कर रहा था और उसके बगल की सीट पर एक महिला बैठी थी. अचानक महिला ड्राइवर के साथ सेक्स एक्ट करने लगी, इससे ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ गया और SUV एक ट्रक से टकरा गई. सामने से आ रही एक ट्रक से SUV की टक्कर हो गई.

Advertisement

local10.com की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला अमेरिका का है. यहां North Ocean Boulevard की एक सड़क से SUV जा रही थी. इसमें दो लोग सवार थे. एक पुरुष और एक महिला. अधिकारियों ने बताया कि सफर के दौरान महिला, पुरुष के साथ सेक्स एक्ट करने लगी. इस दौरान SUV का एक्सीडेंट हो गया.

सामने से आ रही FedEx ट्रक में भी दो लोग सवार थे. एक्सीडेंट की वजहसे ट्रक में बैठे दोनों लोगों को हल्की चोट आई. रिपोर्ट के मुताबिक, SUV में बैठे पुरुष को प्राइवेट एरिया में चोट आई.

एक्सीडेंट के बाद SUV में सवार दोनों लोग अर्धनग्न अवस्था में सड़क पर पड़े दिखे. एक्सीडेंट के बाद पुलिस इन दोनों की मदद करती दिखी. अब तक इस मामले में किसी पर भी केस दर्ज नहीं किया गया.

एक्सीडेंट की फोटोज भी सामने आई हैं. जिसे देखकर लग रहा है कि दोनों गाड़ियों को भारी नुकसान हुआ है. SUV का अगला हिस्सा तो बुरी तरह से डैमेज हो गया. वहीं FedEx ट्रक के अगले हिस्से को भी क्षति पहुंची है. फोटो देखकर लग रहा है कि ट्रक के एयरबैग्स भी खुल गए थे.

Advertisement

हालांकि, अब तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि एक्सीडेंट के समय दोनों गाड़ियां किस रफ्तार से चल रही थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement