Advertisement

शादी के 3 साल बाद कपल को मालूम हुआ रिश्ते का 'कड़वा सच' और फिर...

एक कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी का वो कड़वा सच शेयर किया जो उन्हें भी हाल में पता चला था. ये कपल 3 सालों से शादीशुदा था लेकिन कुछ समय पहले उन्हें अपने रिश्ते को लेकर कुछ ऐसा मालूम हुआ कि उनकी दुनिया ही हिल गई.

कपल को मालूम हुआ एक दूसरे का बड़ा सच कपल को मालूम हुआ एक दूसरे का बड़ा सच
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

आम तौर पर शादीशुदा लोगों को लगता है कि वे अपने पार्टनर के बारे में सब कुछ जानते हैं. यानी उनके परिवार से लेकर उनके करीबी दोस्त, पसंद, नपसंद सब कुछ. लेकिन कई बार कुछ राज ऐसा होते हैं जिनसे सामने आने पर लगता है कि भला ये कैसे हो सकता है और हमें ये कैसे नहीं मालूम?

ऐसे ही कुछ 3 सालों से खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे यूटा के एक पति- पत्नी टायली और निक वाटर्स के साथ हुआ. अचानक ही उन्हें एक दूसरे के बारे में जो मालूम हुआ उससे तो मानो उनकी दुनिया ही हिल गई. वे कई अन्य लोगों की तरह टिकटॉक पर अपना प्यारा रिश्ता शेयर करते हैं. लेकिन उनके ताजा वीडियो में उन्होंने जो बताया इससे लोग तो हैरान रह गए.

Advertisement

'काश ये मजाक होता...'

उनका सोशल मीडिया अब ऐसे वीडियो से भरा पड़ा है जहां वे अपने मजेदार डांस और आम जिंदगी को दिखाते हैं. टायली द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में, लिनिर्ड स्काईनिर्ड का गाना "स्वीट होम अलबामा" बजते समय निक उसे चूम रहे हैं, जो उनकी अनोखी प्रेम कहानी में गर्मजोशी और हास्य जोड़ रहा है. कथित तौर पर कैप्शन में कहा गया है, "काश ये मजाक होता."

'सच पता लगा तो दुनिया पलट गई'

दोनों ने एक वीडियो में बताया कि एक दूसरे के बारे में एक बड़ा सच जानने के बाद भी उन्होंने रिश्ते में बने रहने का फैसला किया है. दरअसल, हम दूर के रिश्ते में भाई बहन हैं. उन्होंने बताया कि जब हमें ये पता चला तो हमें कुछ समझ ही नहीं आया कि हमारे साथ ये क्या हुआ है, अब हम क्या करें लेकिन बाद में हमने इस सच तो नजरअंदाज करने का फैसला लिया. हालांकि, कपल को ये सच कैसे पता चला, इसके बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी है.

Advertisement

'पहले भी आए ऐसे मामले'

बताते चलें कि ये कोई अकेला कपल नहीं है जिनके साथ कुछ ऐसा हुआ हो बल्कि पहले भी ऐसे मामले आते रहे हैं. लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे शेयर किया है. इस साल की शुरुआत में, सेलिना और जोसेफ क्विनोन्स नाम के एक कोलोराडो के जोड़े ने खुलासा किया कि उन्हें डीएनए टेस्ट से मालूम हुआ है कि वे भाई बहन हैं.  वे 17 साल से एक साथ थे और तीन बच्चों के माता-पिता थे. उन्होंने डीएनए परीक्षण के माध्यम से 62 सेंटिमॉर्गन (सीएम) का आनुवंशिक मिलान दिखाते हुए अपने पारिवारिक संबंध का पता लगाया. शुरुआत में सेलिना और जोसेफ अलग होने के बारे में सोच रहे थे. बाद में उन्होंने साथ रहने का फैसला किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement