Advertisement

हॉलिडे पर गए कपल को जब भेड़ियों के झुंड ने घेरा, वीडियो में दिखा खौफनाक मंजर

क्या हो जब आप किसी रिजॉर्ट में छुट्टियां मना रहे हों, और अचानक भेड़ियों का झुंड आपके आसपास नजर आए? ऐसा ही कुछ न्यू जर्सी के एक कपल के साथ हुआ, जो छुट्टियां मनाने गए थे और उन्होंने भेड़ियों को इतने करीब से देखा कि उन्हें अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हुआ.

हॉलिडे पर गए कपल को जब भेड़ियों के झुंड ने घेरा-Image Credit-@unlimited_ls हॉलिडे पर गए कपल को जब भेड़ियों के झुंड ने घेरा-Image Credit-@unlimited_ls
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

क्या हो जब आप किसी रिजॉर्ट में छुट्टियां मना रहे हों, और अचानक भेड़ियों का झुंड आपके आसपास नजर आए? ऐसा ही कुछ न्यू जर्सी के एक कपल के साथ हुआ, जो छुट्टियां मनाने गए थे और उन्होंने भेड़ियों को इतने करीब से देखा कि उन्हें अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हुआ.

न्यू जर्सी के फोटोग्राफर मिची और उनकी पत्नी ने एक अद्भुत अनुभव शेयर किया, जो अब वायरल हो रहा है. मिची ने बताया इन जानवरों को करीब से देखना एक शानदार एक्सपीरियंस था. यह उनके लिए एक अनोखी और रोमांचक घटना थी.

Advertisement

हालांकि, लोग सोच सकते हैं कि ये अनुभव खतरनाक होगा, क्योंकि अगर आप जिस जगह ठहरे हैं, वहां भेड़ियों का झुंड आ जाए, तो किसी भी अनहोनी की आशंका बढ़ जाती है. लेकिन मिची का अनुभव बिल्कुल अलग था. जब मिची ने देखा कि उनका रिजॉर्ट भेड़ियों से घिरा हुआ है, तो उन्हें लगा कि शायद ये भेड़िये हमला कर सकते हैं, लेकिन भेड़िये शांत खड़े रहे और उन्होंने मिची के साथ कोई आक्रामकता नहीं दिखाई.

देखें ये वायरल वीडियो

 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कपल के केबिन के चारों ओर कई भेड़िये घूमते नजर आ रहे हैं. 34 वर्षीय मिची जूल्स और उनकी 33 वर्षीय पत्नी माया जूल्स फरवरी में कनाडा के क्यूबेक गए थे, जहां वे मिची का जन्मदिन मनाने पहुंचे थे. वहां जाने से पहले कई लोगों ने उन्हें भेड़ियों के बारे में चेतावनी दी थी.

Advertisement

भेड़ियों से हुआ गहरा लगाव

इस कपल ने एक सप्ताह तक एक केबिन में रहकर भेड़ियों के साथ अपने अनुभव को साझा किया.उन्होंने बताया कि उन्हें रोजाना भेड़ियों दिखाई देते थे, जो उनके लिए एक अलग अनुभव था. मिची ने कहा-मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि हम इतने भाग्यशाली हैं कि हमें भेड़ियों को इतने करीब से और इतनी बार देखने का मौका मिला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement