Advertisement

कपल का वायरल LOVE देख आंटी ने किया ऐसा काम, तारीफ कर रहे लोग- VIDEO

वीडियो में पीछे एक आंटी भी अपने बच्चे के साथ दिखाई दे रही हैं. कई और लोग भी झूले का मजा ले रहे हैं. तभी आंटी कपल को देख कुछ ऐसा करती हैं, जिसकी लोग काफी तारीफ कर रहे हैं. लोग वीडियो पर खूब प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

वायरल है कपल का वीडियो (तस्वीर- सोशल मीडियो) वायरल है कपल का वीडियो (तस्वीर- सोशल मीडियो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST

सोशल मीडिया पर एक कपल का झूला झूलते हुए वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें दोनों एक दूसरे के प्रति प्यार जताते दिख रहे हैं. लड़की के हाथों में लाल रंग का चूड़ा नजर आ रहा है, जिससे मालूम होता है कि दोनों की नई शादी हुई है. वीडियो में पीछे एक आंटी भी अपने बच्चे के साथ दिखाई दे रही हैं. कई और लोग भी झूले का मजा ले रहे हैं. तभी आंटी कपल को देख कुछ ऐसा करती हैं, जिसकी लोग काफी तारीफ कर रहे हैं. लोग वीडियो पर खूब प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

Advertisement

आप वीडियो में देख सकते हैं कि कपल में जो लड़की है, उसने अपने पति की टागों पर अपने पैर रखे हुए हैं. पति ने उस पर अपना हाथ रखा हुआ है. वो अपनी पत्नी की तरफ देख रहा होता है. पीछे की तरफ कई महिलाएं अपने बच्चों के साथ मौजूद हैं. तभी एक महिला इस कपल की तरफ देखते हुए अपने बच्चे की आंखों को हाथ से ढंक देती हैं. आंटी के इसी कदम की लोग तारीफ करते नहीं थक रहे. इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया गया है. इसके अलावा दूसरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर भी ये खूब वायरल है.

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा, 'इनको ये सब पब्लिक प्लेस पर नहीं करना चाहिए. इनको तो शरम होती नहीं, बुढ़ों बच्चों को भी नहीं देखते.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'दुनिया खराब होती जा रही है.' तीसरे यूजर का कहना है, 'शादीशुदा होकर भी पब्लिक प्लेस में ये सब हरकत.' चौथे यूजर ने कहा, 'पब्लिक प्लेस आपका घर नहीं है. सही से व्यवहार करें.' हालांकि कुछ लोगों ने कमेंट सेक्शन में कहा कि बच्चा झूला झूलते वक्त डर रहा होगा, इसी वजह से उसकी मां ने आंखों पर अपना हाथ रख दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement