Advertisement

तेजी से गिरने लगी लिफ्ट, अनजान शख्स बन गया महिला और बच्चे का कवच, देखें VIDEO

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक डिलीवरी एजेंट लिफ्ट में सवार है और साथ में एक महिला और उसका बच्चा भी है. अचानक ये लिफ्ट गिरने लगती है. इसके बाद जो होता है वह दिल को छू लेगा.

फोटो- इंस्टाग्राम फोटो- इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

कभी - कभी सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जो भरोसा दिलाते हैं कि समाज में आज भी इंसानियत बाकी है. ऐसे वीडियो दिल को छू लेते हैं.  हाल में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया जिसमें एक डिलीवरी एजेंट सोसाइटी की लिफ्ट के अंदर है. तभी एक महिला लिफ्ट में अपने छोटे से बच्चे को गोद में लेकर आ जाती है. महिला के लिफ्ट में चढ़ने के ठीक बाद कुछ ऐसा होता है कि दोनों घबरा जाते हैं. दरअसल, लिफ्ट खराब होकर तेजी से गिरने लगती है.

Advertisement

महिला और बच्चे के चारों ओर बनाया कवच

घबराहट की स्थिति आते ही डिलीवरी ब्वाय सबसे पहले महिला और उससे बच्चे के आगे पीछे हाथों से घेरा बनाकर उन्हें चोट लगने से बचाने की कोशिश करता दिखता है. वीडियो में दिखता है कि शख्स अपनी जान से पहले महिला और बच्चे की चिंता करता है. साथ- साथ वह दूसरे हाथ से लिफ्ट के कुछ बटन दबाने लगता है जिससे संभवत: अलार्म बज सके.

'लिफ्ट रुकते ही सबसे पहले...'

वीडियो में कुछ पल के लिए घबराहट की स्थिति दिखाई पड़ती है फिर लिफ्ट कहीं पर रुकती है. डिलीवरी एजेंट सबसे पहले महिला और बच्चे को बाहर करता है और फिर खुद बाहर निकलकर जान बचाता है. लिफ्ट समय पर न रुकती तो खतरनाक दुर्घटना हो सकती थी. ये वीडियो इंस्टाग्राम पेज Goodnews Movement ने शेयर किया है. वीडियो को 20 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Advertisement

इसे कहते हैं इंसानियत

घटना का वीडियो वायरल हुआ को लोग इस पर ढेरों कमेंट करने लगे. एक यूजर ने लिखा- इसे कहते हैं इंसानियत, इस डिलीवरी एजेंट ने खुद से पहले अंजान महिला और उसके बच्चे के बारे में सोचा. कम ही लोग ऐसे निस्वार्थ होते हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा- “महिला अपने बच्चे की रक्षा कर रही है. वह आदमी उन दोनों की रक्षा कर रहा है. यही मानवता और एकजुटता है. यहां जेंडर का कोई मतलब नहीं.”

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement