Advertisement

28 लोगों के क्रेडिट कार्ड से महिला ने निकाले 10 करोड़, पति ने ही पहुंचाया जेल

महिला ने करीब 28 लोगों को क्रेडिट कार्ड के जरिए चूना लगाया था. महिला के फ्रॉड का खुलासा उसके पति ने अनजाने में कर दिया. पति को लगा उसकी पत्नी फ्रॉड का शिकार हुई है लेकिन असल में वो खुद स्कैमर निकली. महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.

फ्रॉड केस में महिला हुई अरेस्ट (सांकेतिक फोटो- गेटी) फ्रॉड केस में महिला हुई अरेस्ट (सांकेतिक फोटो- गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 27 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

एक महिला ने 28 लोगों के क्रेडिट कार्ड से करीब 10 करोड़ रुपये के फ्रॉड को अंजाम दिया. लेकिन उसके अपराध का खुलासा पति ने ही कर दिया. हालांकि, पति ने अनजाने में ऐसा किया. पति को लगा था कि उसकी पत्नी फ्रॉड का शिकार हुई है लेकिन असल में वो खुद स्कैमर निकली. 

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, महिला चीन के सिचुआन प्रांत की रहने वाली है. उसका सरनेम नाम ली है. ली ने 28 अमीर लोगों के क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी कर करीब 10 करोड़ रुपये हड़प लिए थे. इन पैसों से वो लग्जरी लाइफ जी रही थी.

Advertisement

इसी बीच ली के पति को उस पर शक हो गया. दरअसल, उसने ली के पास 300 से अधिक क्रेडिट कार्ड के स्टेटमेंट देख लिए थे. उसे लगा उसकी पत्नी किसी घोटाले में फंस गई है. इसलिए उसने पत्नी को बिना बताए पुलिस को इसकी सूचना दे दी. लेकिन जब जांच हुई तो हैरान कर देने वाली सच्चाई सामने आई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि ली पीड़ित नहीं, स्कैमर है. 

2016 से इस फ्रॉड में शामिल थी

इतना ही नहीं जांच में ये बात भी सामने आई कि ली 2016 से इस फ्रॉड में शामिल थी. हाल ही में महिला को कोर्ट में पेश किया गया.

एक जांचकर्ता ने बताया- ली के पति ने हमें बताया कि उसकी पत्नी को 8 मिलियन युआन से अधिक का धोखा दिया गया है. हमने पति द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर जांच शुरू की तो पता चला कि ली पीड़ित नहीं है, बल्कि खुद एक स्कैमर है. 

Advertisement

पुलिस का आरोप है कि ली ने यह अपराध तब शुरू किया जब वह कर्ज चुकाने में असमर्थ थी. उसने खुद को एक सरकारी कर्मचारी बताया और 28 लोगों के 300 से अधिक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का डेटा जुटा लिया. फिर सालों तक उनसे फ्रॉड करती रही. 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement