
यूके की Kelly Medina Enos नाम की एक महिला ने बताया है कि कैसे अपने बेटे के लिए ऑनलाइन खरीद गया एक खिलौना उसके घर की मुसीबत बन गया. दरअसल, महिला ने अपने 4 साल के बच्चे जॉर्ज के लिए अमेजॉन से एक खिलौने वाला वॉकी- टॉकी खरीदा था.
मामला तब बिगड़ गया जब अचानक देर रात इस वॉकी टॉकी से एक आदमी की आवाजें आने लगीं.एनोस ने पिछले हफ्ते टिकटॉक पर एक वीडियो पोस्ट किया कर पूरी बात बताई. उन्होंने कहा- मुझे आशा है कि आप समझ गए होंगे कि अगर मैं अपने बच्चे के साथ किसी चीज को यूज करते बता रही हूं तो मतलब है कि यह एकदम रियल अनुभव है. एक रात जब जॉर्ज सो रहा था तब मैंने एक अजीब आवाज सुनी.एक बार को समझ नहीं आया कि यह आवाज कहां से आ रही थी.
एनोस ने कहा 'हम इसमें किसी को बात करते हुए साफ सुन सकते थे. ये बातचीत ऐसी थी जैसे कोई पब से वापस निकल रहा हो और, और वो हमारे घर के सामने बातचीत कर रहा हो.' इसके बाद मैंने अपनी रिंग डोरबेल चेक की तो अपने घर के पास कोई नहीं दिखा. कुछ समझ नहीं आ रहा था कि घर में हो क्या रहा है.
एनोस ने कहा- तभी मुझे याद आया कि थोड़ी देर पहले मैं और जॉर्ज वॉकी-टॉकी से खेल रहे थे और एक वॉकी-टॉकी चालू रह गया था. इसी वॉकी-टॉकी से एक एडल्ड आदमी की आवाज आ रही थी . वह कह रहा था, 'हैलो? क्या आप वहां हैं? हैलो, माँ.'
एनोस ने बताया- हमने इस वॉकी टॉकी को बंद किया और फिर फेंक दिया. अब समझ आ गया था ये कोई भूत तो था नहीं बल्कि हमारे वॉकी टॉकी को किसी ने आसानी से हैक कर लिया था. कृपया आप वही गलती न करें जो मैंने की है. मैं इस खिलौने का लिंक भी शेयर कर रही हूं. गलती से भी इसे अपने बच्चों के लिए न खरीदें.
उन्होंने कहा,'अगर इससे अधिक से अधिक लोगों के जानकारी समझ में आए तो मुझे खुशी होगी.' महिला की पोस्ट पर ढेरों लोगों ने अपने भी इसी तरह का अनुभव साझा किए. एक यूजर ने कहा- ऐसा ही मेरे घर पर बेबी मॉनीटर के साथ हुआ था. कई लोगों ने कहा- ऐसे खिलौने बहुत रिस्की होते हैं और बच्चों से दूर रखे जाने चाहिए.