Advertisement

महिला भिखारी के पास मिला करोड़ों रुपये कैश, लग्जरी कार, पुलिस ने लिया एक्शन

सड़क किनारे भीख मांगने वाली एक महिला के पास से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है. इतना ही नहीं उसके पास से एक लग्जरी कार भी मिली है. पुलिस जब उसे अरेस्ट करने पहुंची तो हैरान रह गई. बताया गया कि जब महिला को भीख मांगने के लिए दूर जाना होता था तो वह कार का इस्तेमाल करती थी.

पुलिस ने जब्त किया कैश (सांकेतिक फोटो- गेटी) पुलिस ने जब्त किया कैश (सांकेतिक फोटो- गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 28 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

सड़क किनारे भीख मांगने वाली एक महिला को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस भी हैरान रह गई. महिला के पास से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है. इतना ही नहीं उसके पास से एक लग्जरी कार भी मिली है. मामला संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी का है.  

खलीज टाइम्स के मुताबिक, हाल ही में अबू धाबी पुलिस ने एक मह‍िला को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक लग्जरी कार और ढेर सारा कैश बरामद हुआ है. पकड़ी गई महिला रोजाना अलग-अलग जगहों पर भीख मांगती थी फिर अपनी लग्जरी कार से घर लौट जाती थी. 

Advertisement

कई वर्षों से यह सिलसिला चल रहा था. लेकिन एक दिन एक शख्‍स को उस पर शक हो गया. उसने महिला को भीख दी थी. वह उसकी निगरानी करने लगा. बाद में महिला का भंडाफोड़ हो गया और मामला पुलिस के पास तक पहुंच गया. तलाशी के दौरान पुलिस को उसके घर से करोड़ों रुपये मिले. 
 
कैश जब्‍त कर लिया गया

बताया गया कि जब महिला को भीख मांगने के लिए दूर जाना होता था तो वह कार का इस्तेमाल करती थी. बाकी समय कार को पार्किंग में खड़ी रखती थी. फिलहाल, महिला के खिलाफ एक्शन लेते हुए कैश जब्‍त कर लिया गया है.

गौरतलब है कि हाल के महीनों में अबू धाबी पुलिस ने 159 भिखारियों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक महिला के पास से करोड़ों रुपये बरामद हुए हैं. अधिकारियों के अनुसार, भीख मांगना एक सामाजिक अभिशाप है जो किसी भी समाज की सभ्य छवि को धूमिल करता है. संयुक्त अरब अमीरात में भीख मांगना एक अपराध है.  

Advertisement

मामले में दोषी पाए गए व्यक्ति को तीन महीने की कैद के साथ 1 लाख रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है. वहीं, संगठित भीख मांगने के लिए छह महीने की कैद और 22 लाख रुपये जुर्माने का प्रावधान है. 


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement