
प्रयागराज के महाकुंभ में रौनक बरस रही है. महाकुंभ से जुड़ी कई मजेदार बातें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. कहीं IIT बाबा का जलवा देखने को मिल रहा है, तो कहीं बाबाओं का यूट्यूबर्स पर गुस्सा वायरल हो रहा है. लेकिन इन सबके बीच, महाकुंभ से एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसने सभी वायरल वीडियो को पीछे छोड़ दिया.
16 साल की मोनालिसा की खूबसूरती इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है. माला बेचने के लिए अपने परिवार के साथ महाकुंभ पहुंची मोनालिसा ने शायद ही सोचा होगा कि वह इतनी वायरल हो जाएगी कि मेला घूमना भी उसके लिए मुश्किल हो जाएगा. लोग उसके साथ सेल्फी लेने के लिए टूट पड़ेंगे. उनकी तस्वीरें और वीडियो इस कदर वायरल हो रही हैं कि हर तरफ उसकी ही चर्चा हो रही है.
इसी कड़ी में, सोशल मीडिया पर मोनालिसा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो काफी परेशान करने वाला है. वीडियो देखकर लोग यह सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि आखिर कोई किसी लड़की के साथ ऐसा बर्ताव कैसे कर सकता है.
पहले देखिए वीडियो
वीडियो में आप देखेंगे कि मोनालिसा को देखने के लिए भीड़ जमा हो गई है. वीडियो के ऊपर टेक्स्ट कैप्शन में भी लिखा है-'मोनालिसा को देखने उमड़ी लाखों लोगों की भीड़'. उसके स्टॉल को चारों ओर से लोगों ने घेर रखा है. मोनालिसा का इतनी भीड़ देखकर बुरा हाल है. वो दुपट्टा से अपना चेहरा ढक रही है.
शॉल ओढ़ कर भागती दिखीं मोनालिसा
मोनालिसा के करीब आने के लिए लोगों के बीच हाथापाई की नौबत तक आ गई है. कई लोग हाथों में कैमरा लिए उसके स्टॉल के पास खड़े होकर धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं. हालात इतने बिगड़ गए कि उसके परिजन उसे शॉल ओढ़ाने तक मजबूर हो गए. परिवार के सदस्य बार-बार भीड़ से वहां से हटने की अपील करते दिखे, लेकिन जब हालात काबू से बाहर हो गए, तो वे मोनालिसा को लेकर वहां से चले गए.
'पाप धोने गए थे या पाप करने'
इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की नाराजगी फूट पड़ी. एक यूजर ने कमेंट किया-मोनालिसा को ऐसे लोगों से सुरक्षा मिलनी चाहिए. आखिर पुलिस ये सब होने कैसे दे रही है? वहीं, किसी ने लिखा कि ये तो कलयुग है, जहां लोगों को ईश्वर की खोज करनी चाहिए, वहां एक 16 साल की लड़की के पीछे पड़े हैं.
वहीं अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि इसी को मोह-माया कहते हैं. तो किसी ने गुस्से में लिखा, 'महाकुंभ में ये लोग पाप धोने आए हैं या पाप करने?