
नौकरी से निकाले जाने के बाद एक लड़की ने अपना वीडियो बनाया. इसमें वो अपने इस अनुभव के बारे में बताती दिखती है. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद कंपनी के मालिक तक को बयान जारी करना पड़ गया है. मामला अमेरिका का है. यहां एक लड़की को जब नौकरी से निकाला गया, तो उसने एक वीडियो बनाया. इस दौरान वो इमोशनल भी हो जाती है. उसका 9 मिनट का वीडियो देख लोग उस पर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कंपनी के सीईओ ने वीडियो को लेकर कहा है कि इसे देखना उनके लिए दर्दनाक है.
वीडियो को सबसे पहले टिकटॉक पर शेयर किया गया था. बाद में ये अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर भी वायरल हो गया. इसमें ब्रिटनी पिएत्श नाम की लड़की रोती हुई दिखती है. एचआर का फोन आने के बाद उसे पता चलता है कि अब उसकी नौकरी नहीं रही. ब्रिटनी का वीडियो वायरल होने के बाद लोग टर्मिनेशन प्रोटोकॉल पर सवाल उठा रहे हैं. 12 जनवरी को एक्स (पहले ट्विटर) पर वीडियो खूब वायरल हुआ. यहां इसे 21 मिलियन व्यूज मिले. इसमें ब्रिटनी एचआर से कहती हैं कि उन्हें अपने काम को लेकर मैनेजर से लगातार पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे थे, तो आखिर किस वजह से उन्हें नौकरी से निकाला गया है.
उन्हें मीटिंग के दौरान कहा जाता है, 'हमने 2023 की परफॉर्मेंस का मूल्यांकन कर लिया है और आप उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं.' इस पर ब्रिटनी कहती हैं, 'मैंने 25 अगस्त को नौकरी शुरू की थी. मैं तीन महीने के पीरियड पर रही. मेरी टीम में मैंने सबसे ज्यादा काम किया. शुरू करने के बाद से ही मैंने तीन कॉन्ट्रैक्टस किए, अपनी सभी डील्स को मैनेज करते हुए बहुत अच्छा काम किया है.'
इस पर एचआर और एक अन्य शख्स कुछ नहीं बोल पाए. इसके बाद कंपनी Cloudflare के सीईओ मैथ्यू प्रिंस ने वीडियो को देखने के बाद कहा, 'वीडियो देखना मेरे लिए दर्दनाक है. मैनेजर्स को हमेशा शामिल रहना चाहिए. एचआर को शामिल किया जाना चाहिए, लेकिन इसे उन्हें आउटसोर्स नहीं किया जाना चाहिए.' हालांकि लोग सोशल मीडिया पर ब्रिटनी का सपोर्ट कर रहे हैं. लोग उनके पक्ष में बोलते हुए कंपनी की खूब आलोचना कर रहे हैं.