Advertisement

Doge-Shiba Inu को टक्कर दे रहा है Catecoin, 30 दिन में 1000 रुपया बन गया 28180 रुपया

Doge और Shiba Inu की ही तरह इसी साल लॉन्च हुए Cate Coin ने लोगों को जबरदस्त मुनाफा दिया है. इस Coin में 30 दिनों में 8000 फीसदी की जबरदस्त बढ़त हुई है.

Cate Coin Cate Coin
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

Crypto Curreny के मार्केट में इन दिनों Meme Coin की संख्या बढ़ती जा रही है. Doge और Shiba Inu की ही तरह इसी साल लॉन्च हुए Cate Coin ने लोगों को जबरदस्त मुनाफा दिया है. इस Coin ने 30 दिनों में 1000 रुपये को 28180 रुपया बना दिया. यह उछाल 10 अक्टूबर से 10 नवंबर के बीच आया है.

Coinmarketcap की रिपोर्ट के मुताबिक, 10 अक्टूबर को एक Cate Coin की कीमत 0.0000003594 डॉलर था. यानी अगर आप 100 डॉलर (करीब 7500 रुपये) का Cate Coin खरीदते तो  27,82,41,513 Coin आपकी जेब में आते. 10 नवंबर को एक Cate Coin की कीमत 0.0000119 डॉलर पहुंच गई थी.

Advertisement

यानी 100 डॉलर (करीब 7500) का निवेश आपका महज 30 दिन के अंदर  3311 डॉलर (2.48 लाख रुपये) बन गया होता. Coinmarketcap के मुताबिक, यह Coin इसी साल मई में लॉन्च हुआ. अभी यह Coin सिर्फ ZT, Gate.io, PancakeSwap (V2), BKEX और ZB.COM एक्सचेंज पर ही लिस्ट है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, Cate Coin एनएफटी मार्केट (मीम) का विकेंद्रीकरण है. इस Coin में तेजी से उछाल देखा जा रहा है. अभी इसका मार्केटकैप करीब 50 मिलियन डॉलर के करीब है. 

हर खरीद पर होल्डर को मिल रहा है 2% टोकन 

Catecoin को अगर आप खरीदकर Catecoin Dapp के जरिए होल्ड कर देते हैं तो आपको इसका फायदा मिलता है, लेकिन इसके लिए कंपनी की ओर से एक शर्त भी रखी गई है. आपको कम से कम 31 दिनों के लिए होल्ड करना होगा. इसके अलावा अगर आप Cate को होल्ड करते हैं तो हर खरीद पर सभी होल्डर को 2% Cate Coin मिलता है.

Advertisement

Shiba Inu और Doge Coin की तरह जबरदस्त मुनाफा

2021 में जिन Coin ने सबसे अधिक मुनाफा दिया, उनमें Shiba Inu और Doge Coin शामिल है. खास बात है कि इन दोनों Coin को लेकर कई सेलिब्रिटी मैदान में उतरे और अपने ट्वीट्स के जरिए उसका प्रचार किया. दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क ने यहां तक कह दिया कि उनके पास Bitcoin और ETH के अलावा Doge Coin है.

यही वजह रही कि Doge Coin में जबरदस्त उछाल हुआ, लेकिन पिछले कुछ महीने से वह Stable है. वहीं Shiba Inu की कम्युनिटी ने जिस तरह से ट्विटर पर प्रचार की सीरिज चलाई, उसका फायदा Token को हुआ और उसने जबरदस्त उछाल ली. Catecoin को अभी किसी सेलिब्रिटी का सपोर्ट नहीं मिला है, लेकिन अगर मिलता है तो यह Coin भी जबरदस्त उछाल ले सकता है. फिलहाल इसका प्रॉफिट सोशल मीडिया में चर्चा का विषय है.

आखिरी सलाह aajtak डिजिटल आपको किसी भी क्रिप्टो करेंसी में निवेश संबंधी सलाह नहीं देता है. हम आपको अलग-अलग Coin के बारे में जानकारी देते हैं. निवेश करना या न करना आपकी जिम्मेदारी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement