Advertisement

VIDEO: डांस के बीच में लड़की ने स्टेज पर बदले कपड़े? लोग बोले- परफेक्ट डांसर

सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो वायरल हुआ है जो स्टेज पर डांस कर रही है. इसमें डांस के बीच में ही लड़की जिस अंदाज में अपने आउटफिट बदलती है वह हैरान कर देता है. लोग इस वीडियो पर शानदार कमेंट कर रहे हैं.

वायरल हुआ लड़की का डांस वायरल हुआ लड़की का डांस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2023,
  • अपडेटेड 7:58 AM IST

सोशल मीडिया पर रोजाना कई वीडियो वायरल होते हैं जो कभी फनी होते हैं तो कई बार डरावने. इनमें कई बार शानदार डांस के वीडियो भी होते हैं लेकिन हाल में वायरल हुआ एक लड़की के डांस का वीडियो कुछ अलग ही है. इसमें एक लड़की स्टेज पर अलग-अलग डांस फॉर्म परफॉर्म कर रही है. 

डांस के बीच में स्टेज पर बदले कपड़े

Advertisement

यहां अजीब यह है कि लड़की डांस करते हुए बीच में स्टेज पर ही कपड़े बदलती है. हालांकि उसने भीतर दूसरे कपड़े भी पहने होते हैं. इसी वजह से कपड़े उतारते ही वह अपने आप दूसरी ड्रेस पहने दिखती है. लेकिन स्टेज पर ऐसा करना भी कम अनोखा नहीं है.

पलक झपकते ही बदल गया डांसर का अवतार

डॉ श्रेया यादव नाम की लड़की ने अपने इस डांस परफॉर्मेंस का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जो वायरल हो गया है. इसमें वो क्लासिकल डांस करने के बाद अचानक स्टेज पर अपनी स्कर्ट उतार देती हैं और  वेस्टर्न अवतार लेकर 'गर्मी' गाने पर डांस करने लगती हैं.  

श्रेया के इस वीडियो पर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- स्टेज पर बिना किसी अश्लीलता के और डांस करते हुए कपड़े बदलने का कॉन्फिडेंस हर किसी में नहीं होता. एक शख्स ने लिखा- इसे कहते हैं परफेक्ट डांसर. एक अन्य ने लिखा- पता ही नहीं चला, पलक झपकते ही डांसर का अवतार बदल गया. ये शानदार है. 

Advertisement

वायरल हुआ था 'बिल्लो रानी' पर कथक

सोशल मीडिया पर हमे अकसर नए-नए टैलेंट देखने को मिलते हैं, जो हैरान कर देते हैं. ऐसा ही कुछ बीते दिनों दिखाई दिया था, जब एक शख्स का जबरदस्त डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. dumbest_man1811 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो में एक व्यक्ति किसी पार्टी में 'दन दना दन गोल' फिल्म के गाने- 'बिल्लो रानी कहो तो अभी जान दे दूं...' पर शानदार डांस कर रहा था.

कमाल की बात यह है कि इस डांस में कथक का टच है. शख्स के डांस और उससे भी ज्यादा जबरदस्त एक्सप्रेशंस की खूब तारीफ हुई. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अभी तक 7 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा- क्या खूबसूरती से डांस करते हो. एक अन्य यूजर ने लिखा- इनके एक्सप्रेशंस तो उफ्फ कोई भी कायल हो जाए. किसी ने लिखा- भाई आपने तो गजब कर दिया. एक महिला ने कमेंट में लिखा- मैं इस व्यक्ति के डांस की फैन हो गई हूं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement