Advertisement

कस्टमर के घर मुसीबत में फंसा Delivery Boy, रेस्क्यू के लिए आया हेलीकॉप्टर

Delivery Boy Rescue By Helicopter: कस्टमर के दरवाजे पर पहुंचते ही डिलीवरी बॉय के साथ खतरनाक हादसा हो गया. जमीन धंसने की वजह से वो सेप्टिक टैंक के गड्ढे में गिर गया. गड्ढा करीब 7 फीट गहरा था. उसने इससे निकलने की बहुत कोशिश की लेकिन असफल रहा. बाद में डिलीवरी बॉय को हेलीकॉप्टर के जरिए रेस्क्यू किया गया. 

सेप्टिक टैंक में गिरा डिलीवरी बॉय (फोटो- टिकटॉक) सेप्टिक टैंक में गिरा डिलीवरी बॉय (फोटो- टिकटॉक)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 13 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

एक डिलीवरी बॉय (Delivery Boy) सामान देने कस्टमर के घर गया. लेकिन दरवाजे के पास पहुंचते ही उसके साथ खतरनाक हादसा हो गया. जमीन धंसने की वजह से वो सेप्टिक टैंक के गड्ढे में समा गया. गड्ढा करीब 7 फीट गहरा था. डिलीवरी बॉय ने इससे निकलने की बहुत कोशिश की लेकिन असफल रहा. बाद में उसे हेलीकॉप्टर (Helicopter) के जरिए रेस्क्यू किया गया. 

Advertisement

डिलीवरी बॉय का नाम चार्ल्स एमिकांगेल है. उसने हाल ही में टिकटॉक पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वो एक गहरे गड्ढे में नजर आ रहा है. चार्ल्स ने बताया कि दरवाजे के पास पहुंचते ही जमीन धंस गई और वो सेप्टिक टैंक में गिर गया. बाद में मदद के लिए पुलिस और फायर डिपार्टमेंट को कॉल किया, जिसने उसे रेस्क्यू किया. 

वीडियो में चार्ल्स ने बताया कि फायर डिपार्टमेंट ने मौके पर एक हेलीकॉप्टर भेजा और उसे 'खतरनाक स्थिति' से बाहर निकालने के लिए एक सीढ़ी गिराई. इस सीढ़ी के सहारे ही चार्ल्स सेप्टिक टैंक के गड्ढे से बाहर आए. 

अमेजन डिलीवरी बॉय के रूप में काम करने वाले चार्ल्स ने कहा- मैं गड्ढे से निकलने की कोशिश कर रहा था मगर मिट्टी मेरे ऊपर गिर रही थी. मैं काफी डर गया था. लग रहा था दब ना जाऊं. मुझे और भी ऑर्डर डिलीवर करने थे.

Advertisement

हालांकि, बाद में चार्ल्स के सहकर्मी भी मौके पर पहुंच गए थे. उन्होंने इसकी सूचना ऑफिस को दी और बताया कि ऑर्डर पहुंचाने में देरी हो जाएगी. वहीं, चार्ल्स के वीडियो पर सैकड़ों यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है. 

एक टिकटॉक यूजर ने कहा- संभलकर डिलीवरी करो मेरे दोस्त. दूसरे ने लिखा- कंपनी को चार्ल्स की सैलरी बढ़ा देनी चाहिए. तीसरे ने कहा- गनीमत है उसे चोट नहीं आई. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement