
देश दुनिया घूमते हुए कई बार कुछ ऐसे अनुभव भी मिल जाते हैं, जिनके बारे में हमने पहले कभी सोचा भी न हो. कई बार ये भी देखने को मिल जाता है कि लोग पैसों के लिए लोगों की जान जोखिम में डालने से नहीं चूकते. दक्षिणी चीन के गुआंग्शी प्रांत के तियानडोंग काउंटी में एक सर्कस भी इन दिनों ऐसे ही कारण से चर्चा में है.
ये सर्कस 20 युआन (यूएस $ 2.80- लगभग 250 रुपये) की कीमत पर बच्चों को बाघ की सवारी और उसके ऊपर बैठकर फोटो खिंचाने के मौके दे रहा है. एक वीडियो वायरल होने के बाद से ये मामला सामने आया है. ये हर हाल में खतरनाक है. कमाल की बात है कि लोग पैसे देकर अपने बच्चों की जान का रिस्क भी ले रहे हैं.
वायरल वीडियो में एक बाघ मेटल फ्रेम पर लेटा हुआ नजर आ रहा है, उसके पिछले पैर बंधे हुए हैं. लेकिन बाघ के अगले पैर और उसकी लगातार पूंछ हिल रहे थे, जिससे बच्चों की जान का रिस्क साफ दिखाई पड़ रहा है. सूत्रों ने दावा किया कि बाघ को बेहोश नहीं किया गया था. वहीं सामने बैठा एक फोटोग्राफर कैमरे और लाइट के साथ एक एक कर बाघ की पीठ पर बैठ रहे बच्चों की फोटो ले रहा है.
जांच के बाद, प्राधिकरण ने ऐसे परफोर्मेंश को तत्काल बंद करने के लिए नोटिस जारी किया है और सर्कस संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. हालांकि सर्कस अब बंद हो गया है, लेकिन वीडियो पर ऑनलाइन रिएक्शन जारी है. लोग इसपर चिंता जाहिर कर रहे हैं. कुछ लोगों ने कमेंट किया- क्या होगा अगर बाघ किसी बच्चे को घायल कर दिया या खा लिया तो? वहीं कई लोग जानवर के शोषण पर चर्चा कर रहे हैं.
बता दें कि ऐसा कुछ पहले भी सामने आया था. अप्रैल 2020 में, दक्षिण-पश्चिमी चीन के युन्नान प्रांत के एक चिड़ियाघर ने बाघ पकड़ने की एक्टिविटी शुरू की थी, जहां लोग जानवरों को आकर्षित करने के लिए मांस के टुकड़े लटका सकते थे.