Advertisement

बेटी ने पिता को कैसे दिया 4 करोड़ रुपये का गिफ्ट!

कनाडा में रहने वाले पिता को उनकी बेटी ने ऐसा 'टिकट' दिया कि वो करोड़ों रुपए जीत गए. पिता को उनकी बेटी ने 'फादर्स डे' के मौके पर गिफ्ट के तौर पर लॉटरी का टिकट दिया.

जॉन बार्टलेट अपनी पत्‍नी के साथ (Twitter) जॉन बार्टलेट अपनी पत्‍नी के साथ (Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 28 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST
  • कनाडा का है मामला
  • लॉटरी का टिकट किया गिफ्ट

'फादर्स डे' पर पिता के लिए बेटी ने ऐसा गिफ्ट दिया कि वो ताउम्र याद रखेंगे. इस गिफ्ट की वजह से पिता करोड़पति बन गए. पिता ने $515,382(4,06,18,286 रुपए) की इनामी राशि अपने नाम की. इतनी बड़ी राशि जीतने के बाद उन्‍होंने अपनी बेटी को धन्‍यवाद कहा. 

पूरा मामला आपको बता देते हैं. पिता जॉन बार्टलेट की जिंदगी इतनी भारी भरकम राशि जीतने के बाद बदल गई है. दरअसल, उन्‍होंने लॉटरी का जैकपॉट जीता है. जॉन कनाडा के न्‍यूफाउंडलैंड में रहते हैं. 

Advertisement

उन्‍होंने कहा, वह इस साल के 'फादर्स डे' को कभी भी नहीं भूलेंगे. उनकी बेटी उनके लिए 'फादर्स डे' पर कार्ड घर पर छोड़कर गई थीं. जब उन्‍होंने इसे खोला तो उसमें लॉटरी के टिकट थे. टिकट उन्‍होंने अपनी पत्‍नी एनी को स्‍क्रैच करने के लिए दे दिए. 

लॉटरी खेलकर हुआ मालामाल, शख्स को मिले 523 करोड़ रुपये!

जब उन्‍होंने लॉटरी टिकट में मैचिंग सिंबल देखे तो उन्‍हें भी इस बात का विश्‍वास नहीं हुआ, क्‍योंकि लॉटरी में इस मैचिंग नंबर आने का सपना हर खिलाड़ी देखता है. 

पति और पत्‍नी को नंबर देख विश्‍वास नहीं हुआ कि वो इतनी बड़ी राशि जीते हैं. उन्‍होंने जब बेटी को बताया तो वह भी एक बार को चौंक गई. लेकिन, अंतत: बेटी को इस बारे में विश्‍वास हो गया. 

अनजान शख्स ने महिला को बनाया 19 करोड़ की मालकिन!
 
ऐसा था इनामी राशि लेने का विकल्‍प 
लॉटरी विजेता के पास विकल्‍प था कि वो हर सप्‍ताह 77 हजार रुपए 25 साल तक लेते, वहीं दूसरा विकल्‍प था कि एकमुश्‍त राशि 4,06,18, 286 एक बार में लें. इस परिवार ने एक बार में पूरी विजयी राशि लेने का फैसला किया. इस राशि से परिवार अपने बिल का भुगतान करेगा, वहीं एक नई नई कार लेगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement