Advertisement

लव यू अब्बू... बर्थडे पर बेटी ने दिया ऐसा सरप्राइज, इमोशनल हुए पिता, दिल जीत लेगा ये VIDEO

वायरल हो रहे वीडियो में एक बेटी अपने पिता को उनके जन्मदिन पर नई कार देकर सरप्राइज देते हुए दिख रही है. बेटी वीडियो में बताती है कि उसके पिता हमेशा अपने लिए एक कार चाहते थे, और परिवार के पास वर्तमान में नैनो है. इसलिए बर्थडे पर सरप्राइज के तौर पर नई कार गिफ्ट की.

बेटी ने पिता को दिया गिफ्ट (फोटो- Rida Tharana) बेटी ने पिता को दिया गिफ्ट (फोटो- Rida Tharana)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 07 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

माता-पिता के चेहरे पर खुशी देखना हर संतान की चाहत होती है. एक बेटी ने भी कुछ ऐसा ही किया. उसने सरप्राइज गिफ्ट देकर अपने पिता को चौंका दिया. गिफ्ट एक चमचमाती कार थी, जिसे देखते ही पिता खुशी से झूम उठे. खुद बेटी ने इसका वीडियो शेयर किया है. वीडियो के आखिर में पिता और बेटी गले मिलते हुए दिखते हैं.

Advertisement

वीडियो को इंस्टाग्राम पर रिदा थराना (Rida Tharana) नाम की एक वीडियो क्रिएटर ने शेयर किया है. रिदा बताती हैं कि उनके पिता ने 10 साल पहले एक नैनो कार खरीदी थी. काफी समय से उनके मन में नई कार लेने की ख्वाहिश थी. इसलिए, 4 जनवरी को उनके जन्मदिन पर इस ख्वाहिश को पूरी किया और उन्हें एक नई कार गिफ्ट की.

वह बताती हैं कि उन्होंने कार खरीदने से पहले रिसर्च के लिए लगभग सौ YouTube वीडियो देखे थे. रिदा के वीडियो को अब तक 5 लाख से ज्यादा व्यूज और 80,000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. सैकड़ों यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. इंस्टाग्राम पर रिदा को 6 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. 

रिदा थराना ने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा- हैप्पी बर्थडे अब्बू. मैं आपको बहुत प्यार करती हूं. मुझे पता है कि यह हम दोनों के लिए एक दूसरे को समझने की एक यात्रा रही है लेकिन आप पहले व्यक्ति हैं जिनसे मुझे प्यार हुआ है और यह हमेशा वैसा ही रहेगा. अपनी लड़कियों पर विश्वास करने और सामाजिक मानदंडों को तोड़ने के लिए धन्यवाद.

Advertisement

रिदा ने आगे लिखा कि मां हमारे साथ नहीं आना चाहती थी लेकिन उन्होंने दादाजी को भेज दिया. उन्होंने जश्न मनाने के लिए लाजवाब बिरयानी बनाई. सभी को धन्यवाद. यह आप लोगों के बिना संभव नहीं होता. 

रिदा की पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा- एक गर्वित पिता और एक खुश बेटी. दूसरे यूजर ने कहा- यह केवल एक शुरुआत है. आपको भविष्य के लिए शुभकामनाएं. तीसरे ने लिखा- कितना प्यारा है वीडियो. एक अन्य यूजर ने कहा- बेटी हो तो ऐसी. अधिकांश यूजर्स ने रिदा के वीडियो को खूबसूरत और दिल छू लेने वाला बताया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement