
शादी हर किसी की जिंदगी के लिए खास होती है और अपनी शादी में हर शख्स खुश होता है. इसी खुशी को दिखाती हैं हाल ही में सामने आईं कुछ वीडियो. पिछले कुछ समय में ऐसी बहुत सी वीडियो सामने आईं हैं जिसमें दुल्हन डांस करती हुई दिख रही है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो गई है.
ऐसी ही एक और वीडियो सामने आई है जिसमें दुल्हन अपनी शादी में जाते हुए बॉलीवुड गाने पर डांस करती दिख रही है. माना जा रहा है कि यह लड़की दिल्ली की है. यह दुल्हन साल 1994 में आई फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ के फेमस गाने ‘चुरा के दिल मेरा’ पर डांस कर रही है.
इस वीडियो में दुल्हन सीढ़ियों से नीचे उतरते समय डांस कर रही है और ना केवल दुल्हन बल्कि उसके साथ चल रहे लोग भी उसके साथ थिरकते दिख रहे हैं. बता दें कि यह वीडियो 22 मार्च को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था.