Advertisement

Delhi Flood Videos: एक के बाद एक कुदरत का कहर, दिल्ली वाले पूछ रहे- जिएं कि नहीं?

सोशल मीडिया पर #DelhiFlood ट्रेंड कर रहा है. यूजर्स प्रभावित क्षेत्रों की फोटोज और वीडियोज शेयर कर रहे हैं और उसपर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- दिल्ली वाले साल भर अलग-अलग दिक्कतों से जूझते हैं. भीषण गर्मी, कड़ाके की ठंड, वायु प्रदूषण, बीच-बीच में भूकंप के झटके और अब भारी बारिश के बीच बाढ़. 

यमुना का जलस्तर बढ़ने से दिल्ली पर बाढ़ का खतरा यमुना का जलस्तर बढ़ने से दिल्ली पर बाढ़ का खतरा
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 13 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

दिल्ली में यमुना नदी उफान पर है. देश की राजधानी पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. नदी किनारे के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. पानी लाल किला तक पहुंच चुका है. सोशल मीडिया पर #DelhiFlood ट्रेंड कर रहा है. यूजर्स प्रभावित क्षेत्रों की फोटोज और वीडियोज शेयर कर रहे हैं और उसपर कमेंट्स कर रहे हैं. किसी ने बाढ़ को 'जल प्रलय' का नाम दिया तो किसी ने 'खराब मैनेजमेंट' को मौजूदा हालात का कसूरवार ठहराया. वहीं, बहुत सारे लोगों ने मीम्स के जरिए अपनी बात कही. 

Advertisement

दिल्ली: सीएम आवास से बस 250 मीटर दूर बाढ़ का पानी, देखें VIP इलाकों के ड्रोन Video और Photos

दरअसल, भारी बारिश और हथिनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी के कारण यमुना का जलस्तर खतरे के निशान को क्रॉस कर गया. इसी के चलते दिल्ली में बाढ़ आ गई है. हालात काफी मुश्किल भरे हैं. ऐसे में यूजर्स ने तरह-तरह से दिल्लीवासियों के दर्द को बयां किया. 

प्रदूषण, गर्मी, भूकंप और अब बाढ़

एक यूजर ने मीम शेयर करते हुए कहा- दिल्लीवाले साल भर अलग-अलग दिक्कतों से जूझते हैं. भीषण गर्मी, कड़ाके की ठंड, वायु प्रदूषण, बीच-बीच में भूकंप के झटके और अब भारी बारिश के बीच बाढ़. 

दूसरे यूजर ने बाढ़ के बीच ऑफिस जाने वालों की अनोखे अंदाज में दिक्कत साझा की. उसने एक मीम शेयर किया जिसमें कोई शख्स पानी के अंदर चल रहा होता है. कैप्शन में लिखा है- दिल्ली वाले ऑफिस जाते हुए. 

Advertisement

तीसरे यूजर ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- मुझे बस अपने जीवन में इस कूलनेस की जरूरत है. वीडियो में एक बुजुर्ग बाढ़ के पानी में रिक्शा चलाते हुए दिख रहा है. पानी उसके कमर से भी ऊपर तक है.  

एक अन्य यूजर ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें बाढ़ के पानी में लोग सड़कों पर नाव चला रहे हैं. वीडियो का कैप्शन है- दिल्ली के लोग ऑफिस जाते हुए. 

संजू सिंह नाम की यूजर ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें कुछ लोग सड़क पर भरे पानी में नहा रहे हैं. कैप्शन में लिखा है- सरकार द्वारा बनाया गया स्विमिंग पूल और हाईवे.  

आइए देखते हैं कुछ और पोस्ट- 


बता दें कि गुरुवार तक यमुना में 208.53 मीटर तक पानी पहुंच चुका है. इससे पहले यमुना में 207.49 मीटर पानी पहुंचने का रिकॉर्ड था. हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़ने के बाद पानी डेंजर लेवल को क्रॉस कर चुका है. स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. लोगों को दफ्तर के बजाय घर से काम करने के लिए कहा गया है.  

बाढ़ का असर मेट्रो सर्विस पर भी पड़ा है. यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन के बाहर पानी भर गया है. एंट्री और एग्जिट गेट बंद कर दिया गया है. अधिकांश रूट सामान्य रूप से काम कर रहे हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement