Advertisement

Delhi Metro बना अखाड़ा!, पटका-पटकी से पहले छूटी एक की हंसी, और फिर...

सोशल मीडिया पर आए दिन दिल्ली मेट्रो के लड़ाई-झगड़े के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इंटरनेट की दुनिया में ऐसे बहुत से वीडियो तैरते रहते हैं, जहां कभी कोई सीट के लिए लड़ाई कर रहा है, तो कोई छोटी सी बात पर मेट्रो में बवाल कर रहा है. हाल ही में एक और लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Photo Credit-@ TotalKalesh Photo Credit-@ TotalKalesh
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST

सोशल मीडिया पर आए दिन दिल्ली मेट्रो के लड़ाई-झगड़े के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इंटरनेट की दुनिया में ऐसे बहुत से वीडियो तैरते रहते हैं, जहां कभी कोई सीट के लिए लड़ाई कर रहा है, तो कोई छोटी सी बात पर मेट्रो में बवाल कर रहा है. हाल ही में एक और लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Advertisement

वीडियो में दो यात्रियों के बीच कुश्ती के दांव-पेच हो रहे हैं. दोनों एक-दूसरे के हाथ मजबूती से पकड़कर धक्का-मुक्की कर रहे हैं और ऐसा लग रहा है जैसे वो भूल गए हों कि ये दिल्ली मेट्रो है, कोई कुश्ती का अखाड़ा नहीं. लेकिन कभी कुछ ऐसा होता जिसको देखकर यूजर्स भी हैरान हो जाते हैं.

कहते हैं, मेट्रो दिल्ली की जान है. कल्पना कीजिए वह दौर जब दिल्ली में मेट्रो नहीं थी. लोग दिल्ली के ट्रैफिक, प्रदूषण, धूल का सामना करते हुए ऑफिस के लिए निकलते थे. लेकिन मेट्रो आने के बाद लोगों की जिंदगी थोडी सी तो बदली,सफर आसान हुए और फासले कम वक्त में तय होने लगे. दिल्ली वालों को यही सोचकर मुस्कराते हुए मेट्रो में यात्रा करनी चाहिए. लेकिन होता इसके एकदम उलट है.

देखें वीडियो

हाल ही में एक ऐसे ही वीडियो में देखा जा सकता है कि दो शख्स दिल्ली मेट्रो में कुश्ती के दांव-पेच आजमा रहे हैं. झगड़ा किस बात का है यह तो नहीं मालूम पड़ रहा है, लेकिन दोनों की आंखों से लग रहा है कि ये कुछ करके ही मानेंगे. लेकिन लड़ते-लड़ते जब एक शख्स के चेहरे पर मुस्कराहट आ जाती है. यूजर्स को भी हैरानी होती है आखिर ऐसा क्या हुआ.

Advertisement

जब लड़ाई के बीच में आ गई 'मुस्कराहट'

इस लड़ाई को देखकर यूजर्स के मन में ये सवाल भी आया की, आखिर एक दूसरे लड़ते-लड़ते एक के चेहरे में मुस्कराहट क्यों आ गई? यूजर कमेंट करके इसका माजरा समझने लगे, किसी के मुताबिक ऐसी कुछ लड़ाई हमारे घर में भी होती है. किसी का कहना है आखिर ये लोग करना क्या चाहते हैं.


ये वीडियो एक TotalKalesh नाम के रेडिट पेज पर पोस्ट किया गया.  इस वीडियो को पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा है-जाग जाइए, मेट्रो में एक और कलेश हुआ है. वीडियो को अबतक हजारों लोग देख चुके हैं.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement