Advertisement

दिल्ली मेट्रो में लड़की ने लड़के को मारे 9 थप्पड़, प्रैंक या सच्ची लड़ाई?

सोशल मीडिया पर एक लड़का और लड़की की लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है. वे दोनों दिल्ली मेट्रो से सफर कर रहे थे. इसी दौरान एक टी-शर्ट की कीमत को लेकर दोनों बहस करते और फिर एक-दूसरे पर थप्पड़ चलाते दिखे. ये स्पष्ट नहीं है कि यह कोई प्रैंक वीडियो है या फिर कपल के बीच असल में लड़ाई हुई.

दिल्ली मेट्रो में लड़की ने पहले लड़के पर चलाया हाथ दिल्ली मेट्रो में लड़की ने पहले लड़के पर चलाया हाथ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:57 PM IST
  • दिल्ली मेट्रो में सफर के दौरान लड़का-लड़की भिड़े
  • साकेत मेट्रो स्टेशन पर उतर जाते हैं कपल

दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़का और एक लड़की कपड़े को लेकर बहस करते दिखते हैं. मामला इतना बढ़ जाता है कि लड़की साथी को थप्पड़ मारने लगती है. जवाब में लड़का भी हाथ चला देता है. हालांकि, ये स्पष्ट नहीं है कि यह कोई प्रैंक वीडियो है या फिर कपल के बीच असल में लड़ाई हुई.

Advertisement

वीडियो की शुरुआत में लड़की कहती है- हजार रुपए की टी-शर्ट लाई हूं, जारा से. देख ले पैकेट हटा कर. जवाब में लड़का कहता है- 150 रुपए की है टी-शर्ट. लड़की को गुस्सा आ जाता है वह लड़के पर हाथ उठा देती है. लड़का उसे चेतावनी देते हुए कहता है- हाथ कम उठाना. ठीक है. पब्लिक प्लेस है. लड़की ने कहा- मुझसे मत बोल. लड़के ने कहा- मत बोल. चल निकल यहां से.

लड़की अटैक करने के लिए दोबारा बढ़ी और कहा- इज्जत कर ले लोग देख रहे हैं. चुप हो जा. इसके बाद दोनों एक-दूसरे से निकल जाने को कहते हैं. इसके बाद लड़की ने कहा- मेरी जिंदगी में मत आना आज के बाद भूल कर भी और उसने लड़के को थप्पड़ जड़ दिया. जवाब में इस बार लड़के ने भी हाथ चला दिया और कहा- अभी दिलाता हूं तेरे को इज्जत.

Advertisement

लड़की ने लड़के को फिर से पीटना शुरू कर दिया और कहा- मम्मी को बोलूंगी मैं देख. तेरे जैसे लड़के किसी को भी ना मिले इतना तू गंदा बंदा है. पब्लिक प्लेस में, मेट्रो में तू तमाशा कर रहा है. इतना कहते-कहते वे दोनों मेट्रो से उतर जाते हैं. 

अब वीडियो पर कमेंट कर कुछ लोग इन्हें कपल बता रहे हैं वहीं कुछ इन दोनों को भाई-बहन समझ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इतना भी धैर्यवान नहीं होना था लड़के को 🤦🤦 (सेल्फ रिस्पेक्ट नाम की भी कोई चीज होती है). दूसरे ने लिखा- बिलकुल भाई-बहन की तरह लड़ रहे हैं, How cute ☺️. 

हालांकि, कुछ लोग इस वीडियो को प्रैंक वीडियो भी बता रहे हैं. इसी वीडियो को तीन महीने पहले यूट्यूब पर भी शेयर किया गया था. हेडलाइन में बताया गया था कि यह कपल फाइट का एक प्रैंक वीडियो है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement