Advertisement

'साइड हो जाओ...' पुलिस की इसी बात पर भड़क गई लड़की, प्लैटफॉर्म पर झगड़े का VIDEO वायरल

लड़की अधिकारी पर ही आरोप लगाने लगती है. इस पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि मैं बस अपनी ड्यूटी कर रहा हूं. मैं कोई गाली गलौज नहीं कर रहा हूं. लोगों ने कमेंट करते हुए वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

पुलिस अधिकारी से झगड़ने लगी लड़की (तस्वीर-X) पुलिस अधिकारी से झगड़ने लगी लड़की (तस्वीर-X)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की पुलिस अधिकारी से झगड़ा करते देखी जा सकती है. अधिकारी का कहना है कि वो बस प्लैटफॉर्म पर साइड होने के लिए कह रहे थे. वीडियो किसी मेट्रो स्टेशन का बताया जा रहा है. लड़की अधिकारी पर ही आरोप लगाने लगती है. इस पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि मैं बस अपनी ड्यूटी कर रहा हूं. मैं कोई गाली गलौज नहीं कर रहा हूं. 

Advertisement

लड़की जब लगातार बोलती जाती है, तो पुलिस अधिकारी कहते हैं, 'ये दिखा रही है कि मैं लेडीज हूं.' इस पर लड़की को बोलते हुए सुना जा सकता है, 'इनसे बोलो तमीज से बात करें. आप जेंट्स हो, आप उसका फायदा उठा रहे हैं.' इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे अभी तक 89 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है. लोग वीडियो को खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं.

झगड़ा देख क्या बोले लोग?

लोगों ने कमेंट करते हुए वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूजर ने कहा, 'ये वो वाली रील बना रही होगी, जिसमें पीछे से ट्रेन गुजरती है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'अभी इसको कुछ हो जाता तो घर वाले बोलते कि पुलिस क्या कर रही थी, बता रहे हैं तो इसको परेशानी है.' तीसरे यूजर ने कहा, 'लड़की बिना मतलब का शोर कर रही है. वो एक कानून प्रवर्तन अधिकारी हैं, उन्हें आपकी गलतियों के लिए आपको बधाई नहीं देनी चाहिए थी और मान लीजिए अगर वे ऐसा करने लगें तो कौन सुनेगा.' चौथे यूजर ने कहा, 'कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटना हो जाए तो 'प्रशासन क्या कर रहा था' बोलेंगे.'

Advertisement

पाचवें यूजर ने कहा, 'जो लड़की यह नहीं जानती कि सार्वजनिक रूप से कैसे व्यवहार करना है, किसी और से क्या उम्मीद कर सकते हैं, वह विक्टिम कार्ड खेल रही है और ध्यान आकर्षित करने के लिए अनावश्यक शोर मचा रही है, जबकि पुलिस चुप है और व्यवहार में लड़की के प्रति दयालु है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement