Advertisement

'स्टम्प तोड़ लो, पर...', अर्शदीप की बॉलिंग से टूटे स्टम्प तो दिल्ली पुलिस ने शेयर की 'ट्रैफिक एडवाइजरी'

अर्शदीप सिंह की 'स्टम्प तोड़' बॉलिंग के जरिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने अनोखे अंदाज में ट्रैफिक एडवाइजरी (Traffic Advisory) शेयर की, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई. मुंबई पुलिस ने भी इसको लेकर एक पोस्ट किया है.

दिल्ली पुलिस का ट्वीट वायरल (Pic: Delhi Police/Twitter) दिल्ली पुलिस का ट्वीट वायरल (Pic: Delhi Police/Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 23 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

आईपीएल 2023 में बीते दिन पंजाब किंग्स के बॉलर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का जलवा देखने को मिला. उनकी 'स्टम्प तोड़' बॉलिंग की बदौलत पंजाब ने मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया. अब इसी 'स्टम्प तोड़' परफॉर्मेंस के जरिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने अनोखे अंदाज में ट्रैफिक एडवाइजरी (Traffic Advisory) शेयर की, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई. 

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने रविवार (23 अप्रैल) को इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक पोस्ट किया. इसके साथ उन्होंने टूटे हुए स्टम्प की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- मुझे तोड़ लो, पर ट्रैफिक सिग्नल नहीं तोड़ना. वहीं, पोस्ट के कैप्शन में लिखा था- ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने पर ही चालान का 'इनाम' मिलता है.

अर्शदीप की 'स्टम्प तोड़' बॉलिंग 

बीते शनिवार को IPL 2023 का 31वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेला गया था. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 214 रन बनाए. जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 201 रन ही बना सकी. 

मुंबई को 6 गेंद में 16 रन की दरकार थी. पंजाब की तरफ से आखिरी ओवर अर्शदीप सिंह फेंकने आए. इस दौरान उन्होंने तीसरी और चौथी बॉल पर तिलक वर्मा और नेहल वेढ़रा को क्लीन बोल्ड कर दिया. इन्हीं दोनों विकेट को लेने में अर्शदीप की बॉल से मिडिल स्टम्प दो टुकड़ों में टूट गया. 

Advertisement

मुंबई पुलिस ने भी अर्शदीप की बॉलिंग को लेकर ट्वीट किया. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा- कानून तोड़ने पर सबसे ज्यादा कार्रवाई होने की संभावना है, स्टम्प नहीं. 

कुल मिलाकर पुलिस ने लोगों को ट्रैफिक रूल के प्रति जागरूक करने की कोशिश की. उनकी पोस्ट को अब तक 3 लाख से अधिक लाइक्स के साथ सैकड़ों कमेंट्स मिल चुके हैं. एक यूजर ने लिखा- IPL के साथ ट्रैफिक एडवाइजरी का आनंद. दूसरे ने लिखा- Meme के साथ ट्रैफिक का ज्ञान. तीसरे यूजर ने कहा- लगता है कल दिल्ली पुलिस ने मैच देखा था. एक अन्य यूजर ने लिखा- काफी क्रिएटिव. 
 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement