Advertisement

Delhi School Teacher Dance: 'कजरा मोहब्बत वाला, अंखियों में ऐसा डाला' पर स्कूल टीचर का डांस Viral

दिल्ली के एक सरकारी स्कूल की टीचर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें वह स्टूडेंट्स के साथ डांस कर रही हैं, यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.

मनु गुलाटी दिल्ली के सरकारी स्कूल में टीचर हैं मनु गुलाटी दिल्ली के सरकारी स्कूल में टीचर हैं
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST
  • टीचर मनु गुलाटी ने 'कजरा मोहब्बत वाला' गाने पर डांस किया
  • मनु गुलाटी की ट्विटर पर पहले से अच्छी फैन फॉलोइंग है

दिल्ली की एक स्कूल टीचर ने अपनी छात्राओं के साथ ऐसा डांस किया है कि वह सोशल मीडिया पर छाई हुई है. वीडियो में स्कूल की महिला टीचर अपनी स्टूडेंट्स के साथ कजरा मोहब्बत वाला (kajra Mohabbat wala) गाने पर डांस कर रही है. यह वीडियो कुछ ही घंटों में तीन लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.

वीडियो को मनु गुलाटी (Manu Gulati) नाम की टीचर ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. दोनों ही जगहों पर वीडियो को खासा पंसद किया जा रहा है. हालांकि, कुछ लोग डांस को गैर-जरूरी बताते हुए इसका विरोध भी कर रहे हैं.

Advertisement

Manu Gulati ने इस वीडियो के साथ लिखा है, 'दिल्ली शहर का सारा मीना बाज़ार ले के. समर कैंप के आखिरी दिन हमारा डांस. ये हमको खुशी और एकता के कुछ बेहतरीन पलों की ओर ले गए.'

सोशल मीडिया पर मिल रहा प्यार

टीचर मनु गुलाटी (Manu Gulati) के इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. कोई लिख रहा है कि काश उनके स्कूल में भी कोई इस तरह की टीचर होती. तो कोई कह रहा है कि उनके वक्त में इस तरह से पढ़ाई-लिखाई नहीं हुआ करती थी.

विरोध करने वाले भी मौजूद

टीचर Manu Gulati के वीडियो पर कुछ लोग नेगेटिव कमेंट भी कर रहे हैं. उनका कहना है कि स्कूल में इस तरह से डांस करवाना ठीक नहीं है. कुछ ट्विटर यूजर्स ने लिखा कि स्कूल में लड़कियों को डांस की जगह पर अपनी सुरक्षा करने की ट्रेनिंग दिलाई जाती तो ज्यादा ठीक रहता.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement