
डिलीवरी बॉय... ये कॉन्सेप्ट था तो लोगों की सुविधा के लिए. लेकिन जैसे मामले हाल के दिनों में आए हैं, ये शब्द आम लोगों के बीच दहशत का पर्याय बन गया है. इनकी हरकतों से लोग कितने त्रस्त हैं इसका अंदाजा इंस्टाग्राम पर वायरल एक पोस्ट से लगाया जा सकता है. कैप्टन मोनिका खन्ना, जो एक पायलट हैं, ने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय ने दिल्ली में उनके घर के बाहर रखे जूते चुरा लिए. उन्होंने 23 नवंबर की शाम को हुई घटना का सीसीटीवी फुटेज भी साझा किया.
जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है, डिलीवरी बॉय ऑर्डर देने के बाद चला गया, कुछ मिनट बाद वह फिर वापस लौटा और मोनिका खन्ना के फ्लैट के बाहर रखे जूते की एक जोड़ी चुरा ली.
आगे क्या हुआ? इसका जिक्र करते हुए मोनिका खन्ना ने लिखा,'ब्लिंकिट के वादों के बावजूद, वह व्यक्ति रात 10:00 बजे बिना बताए वापस आ गया. इसके अलावा, ब्लिंकिट के शिकायत अधिकारी ने वादा किया कि मेरा पता गोपनीय रखा जाएगा, और डिलीवरी वाला मेरे घर तक नहीं पहुंचेगा. अब, मेरी सुरक्षा में सेंध लगने का डर इसे एक भयावह वास्तविकता में बदल देता है. दिल्ली जैसे शहर में, बिना किसी सूचना के देर रात ऐसे किसी के आने ने मेरे डर को और बढ़ा दिया है.
मोनिका के अनुसार, चोर पर्याप्त आत्मविश्वास के साथ वहां दोबारा आया जो न केवल चौंकाने वाला है. बल्कि बेहद डरावना भी है. इसके अलावा भी अपने वायरल पोस्ट में मोनिका ने तमाम बातें की हैं और बताया है कि यदि इस समस्या का कोई उचित समाधान नहीं निकाला गया तो कैसे आने वाला वक़्त आम लोगों को भयभीत करने वाला होगा.
मोनिका ने इस मुद्दे पर भी बल दिया कि, भले ही ब्लिंकिट के डिलीवरी बॉय ने जूते वापस कर दिए हों. लेकिन वो कभी भी उनके पते पर वापस लौट सकता है. लौटाए गए जूते सिर्फ जूते न होकर भय और अविश्वास का पर्याय हैं. मोनिका के अनुसार उन्होंने अपने खर्चे पर अपने घर की सुरक्षा बढ़ा दी है. लेकिन वो ट्रॉमा अभी भी जस का तस है जो इस घटना के बाद मिला है.
इसके अलावा मोनिका ने @लेट्सब्लिंकिट को टैग कर कुछ बेहद जरूरी सवाल भी पूछे हैं और कहा है कि इन सवालों के जवाब जानना बतौर ग्राहक उनका अधिकार है. खैर सोशल मीडिया पर मोनिका की ये पोस्ट जैसे ही पोस्ट वायरल हुई,लोगों ने कमेंट सेक्शन में अपनी राय साझा की है और इस समस्या को एक बेहद जटिल समस्या माना और इसे एक बड़ा ख़तरा बताया है.