Advertisement

'तुम बहुत सुंदर हो...' फ्लाइट में शराब के नशे में यात्री ने किया मेल अटेंडेंट को KISS

डेल्टा एयरलाइन की फ्लाइट के अंदर एक मेल अटेंडेंट के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. एक यात्री ने अटेंडेंट को जबरन गले पर किस कर लिया. यात्री शराब के नशे में था और जांच के दौरान उसने कहा कि मुझे कुछ याद नहीं मैं एक वाइन पीकर सो गया था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

फ्लाइट में पेशाब कांड से लेकर लड़ाई-झगड़े और डांस के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. इसी कड़ी में हाल में फ्लाइट के भीतर यौन शोषण का एक मामला सामने आया है. डेल्टा एयरलाइंस के विमान में बैठकर अलास्का जा रहे शख्स पर फ्लाइट अटेंडेंट के गले पर किस करने और कैप्टन की फूड ट्रे तोड़ने का आरोप लगा है.  

Advertisement

'इसीलिए मैं तुम लोगों को पसंद करता हूं'

न्यू यॉर्क पोस्ट की खबर के अनुसार, मिनेसोटा से 10 अप्रैल की इस फ्लाइट में 61 साल के फर्स्ट क्लास पेसेंजर डेविड एलन बर्क ने एक पुरुष फ्लाइट अटेंडेंट को गले पर किस कर लिया. दरअसल, फ्लाइट में टेकऑफ से पहले डेविड को ड्रिंक दिया जाना था. ड्रिंक मांगने पर टीसी नाम के फ्लाइट अटेंडेंट ने उन्हें बताया कि रेड वाइन सर्व करने का टाइम आउट हो गया है. इसपर डेविड ने कहा, 'ठीक है, इसलिए मैं तुम लोगों को पसंद करता हूं. मुझे मेरा प्री डिपारचर ड्रिंक क्यों नहीं मिल सकता?'

'तुम कितने सुंदर हो, किस कर लूं?'

इसके बाद टीसी ने फ्लाइट टेकऑफ करने के बाद डेविड को ड्रिंक सर्व की. बाद में अटेंडेंट डेविड की ट्रे लेने के लिए वापस आया तो डेविड ने उससे हाथ मिलाया और उसके पीछे-पीछे चल पड़ा. उसने टीसी से कहा- ओह तुम कितने सुंदर हो. इस पर अटेंडेंट ने कहा- थैंक यू. फिर डेविड ने कहा- क्या मैं तुम्हें किस कर सकता हूं? टीसी ने जवाब दिया- नहीं, थैंक यू. डेविड ने कहा- ठीक है केवल गले पर. इसके बाद डेविड ने टीसी के गले को कसकर पकड़ा और जबरन किस कर लिया.

Advertisement

तोड़ डाली कैप्टन की मील ट्रे

इस हरकत से हैरान अटेंडेंट चिढ़ कर उसे केबिन के पीछे ले गया तो एक दूसरे क्रू ने उसे बताया कि इसने तो कैप्टन की मील ट्रे भी तोड़ दी है. पूरा मामला समझने के बाद पॉयलट ने एयरपोर्ट से संपर्क किया और पूरी बात बताई. लेकिन तब तक तीन ग्लास वाइन पी चुका डेविड सो चुका था. बाद में जांच के लिए पकड़े जाने पर डेविड ने एफबीआई से कहा कि मुझे कुछ याद नहीं, मैंने सोने से पहले बस एक ही वाइन पी थी. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

बच्चे के रोने को लेकर फ्लाइट में हंगामा

बता दें कि दो दिन पहले ही सोशल मीडिया पर एक फ्लाइट का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक शख्स हंगामा करता दिखाई पड़ रहा था. व्यक्ति फ्लाइट में एक बच्चे के रोने से भड़का हुआ था और बुरी तरह चिल्ला रहा था. वहीं फ्लाइट अटेंडेंट्स उसे शांत करने की कोशिश कर रहे थे. वीडियो में दिख रहा थी कि फ्लाइट में अपनी सीट पर बैठा एक आदमी चिल्लाकर कह रहा है- 'यह बच्चा 40 मिनट से रो रहा है.' वह आगे कहता है. इस बच्चे को शांत करो, मैं सो रहा हूं. इसके बाद फ्लाइट अटेंडेंट ने उसे चिल्लाना बंद करने के लिए कहा तो वह कहता है, 'मैं चिल्ला नहीं रहा हूं, तुम चाहते हो कि मैं चिल्लाऊं?' हालांकि फ्लाइट के हॉल्ट पर इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement