Advertisement

'संदीप को बोल बिट्टू...', Swiggy पर खाना ऑर्डर कर शख्स ने लिखी ऐसी बात कि हो गया वायरल

एक शख्स ने स्विगी से खाना ऑर्डर करते हुए कुकिंग इंस्ट्रक्शन में जो लिखा वह थोड़ा अजीब लेकिन मेजेदार था. ये कुछ ऐसा था कि इसका स्क्रीनशॉट वायरल हो गया और लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे.

फूड ऑर्डर करते हुए शख्स ने लिखा अजीब बात फूड ऑर्डर करते हुए शख्स ने लिखा अजीब बात
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST

 

भारत एक ऐसा देश है जहां  रेगुलर ग्राहक दुकानों और रेस्टोरेंटों के मालिकों को चाचा- ताऊ बुलाकर रिश्तेदारी बना लेते हैं. ऐसे में रोज- रोज बिल चुकाने की जगह इसे खाते में लिखवाया जाता है.

किसी दुकान पर जाकर लोग घर जैसे बरताव करते हुए पहचान वाले कर्मचारी से कहते हैं- जल्दी करवा दो यार, जरा जल्दी घर जाना है. यही चीजें भारत को अन्य पश्चिमी देशों से अलग बनाती हैं. लेकिन अब ऑनलाइन फूड और ग्रोसरी का जमाना है तो ये सब लगभग असंभव है. ऐसे में एक शख्स ने ऑनलाइन खाना ऑर्डर करते हुए उसमें कुछ ऐसा लिखा दिया कि लोग हैरान रह गए.

Advertisement

लिखा अजीब कुकिंग इंस्ट्रक्शन

दरअसल स्विगी पर किए गए एक ऑर्डर का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. इसमें शख्स ने दो पनीर टिक्का रोल के साथ और भी कुछ ऑर्डर किया है. यहां कुकिंग इंस्ट्रक्शन में कुकिंग इंस्ट्रक्शन में उसने जो लिखा है वह हैरान करता है. 

'संदीप को बोल बिट्टू का...'

इसमें उसने बड़े ही आसान शब्दों में लिखा है- 'संदीप को बोल बिट्टू का ऑर्डर है जल्दी करा दे...'. ये स्क्रीनशॉट @pachtaogebro नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है- हमने इस वीकेंड खाना ऑर्डर किया और पापा ने ये अजीब सा कुकिंग इंस्ट्रक्शन लिखा है.

'काश मेरी भी इतनी पहुंच होती...'

इस पोस्ट को लेकर लोगों ने खूब मजे लिए और ढेरों कमेंट किए. एक यूजर ने तंज करते हुए लिखा- कमाल है काश मेरी भी इतनी पहुंच होती . एक यूजर ने लिखा- काश मेरी भी बिट्टू अंकल जितनी पहचान होती. एक अन्य ने लिखा- ऐसी चीजें बस भारत में ही देखने को मिल सकती है. एक अन्य ने लिखा- पापा लोग तो बस ऐसे ही मासूम होते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement