Advertisement

टूर्नामेंट खेलने गलत ड्रेस पहन गया खिलाड़ी, वजह काफी रोचक है!

चीन के स्नूकर खिलाड़ी डिंग जुनहुई को सोमवार को इंग्लिश ओपन में पहुंचते ही बड़ी गड़बड़ी की अहसास हुआ. दरअसल, वह तय ड्रेस कोड की जगह कुछ और ही ड्रेस पहनकर पहुंच गए. नतीजा ये हुआ कि इसका नुकसान उन्हें खेल में पहले फ्रेम गंवा कर उठाना पड़ा.

फोटो-Getty Images फोटो-Getty Images
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 06 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 10:16 PM IST

चीन के जाने माने स्नूकर खिलाड़ी डिंग जुनहुई जब इंग्लिश ओपन टूर्नांमेंट में पहुंचे तो उन्हें अपनी एक भूल के चलते शुरुआती फ्रेम गंवाना पड़ा. टूर्नामेंट के नियम के अनुसार सही आउटफिट न होने के चलते उन्हें ये नुकसान उठाना पड़ा. डिंग जुनहुई को इंग्लिश ओपन में अपने ही देश के मा हैलोंग के खिलाफ 4-3 की जीत में गलत आउटफिट पहनने के कारण शुरुआती फ्रेम मिस करना पड़ा.

Advertisement

लंदन के पास ब्रेंटवुड में आयोजित कार्यक्रम के लिएऑल ब्लैक ड्रेस कोड के बारे में भूलकर, 36 वर्षीय डिंग ने बो टाई और वेस्टकोट के साथ अपना नार्मल भूरे रंग का स्नूकर सूट पहना था.

हालांकि, आनन फानन में डिंग का एक दोस्त उनके लिए कुछ नए कपड़े खरीदने ब्रेंटवुड हाई स्ट्रीट गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और डिंग के साथ वो हुआ जिसकी कल्पना एक खिलाड़ी के रूप में उन्होंने शायद ही कभी की हो. उन्होंने पहला फ्रेम गंवा दिया. 3-1 से पिछड़ने के बावजूद, डिंग ने हैलोंग के खिलाफ 51 और 84 के ब्रेक के साथ शानदार वापसी की और इस मुकाबले को देखने आए तमाम लोगों को चौंका दिया.

'सारा ध्यान खेल पर था'

मामले पर अपना पक्ष रखते हुए डिंग ने कहा कि, 'मैं पूरी तरह से भूल गया था कि मुझे इस टूर्नामेंट के लिए काली शर्ट और पैंट की ज़रूरत थी. उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि, मेरी याददाश्त अच्छी नहीं है. वर्ल्ड स्नूकर टूर वेबसाइट के हवाले से डिंग ने कहा, 'मैंने इसके बारे में सोचा ही नहीं, एक बार जब मैं खेल रहा होता हूं तो मैंने सिर्फ मैच पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करता हूं. खैर इसके बावजूद मा हैलोंग का डिफेंस उतना अच्छा नहीं था और मुझे जीतने के मौके मिले.

Advertisement

खैर ये कोई पहली बार नहीं है जब स्नूकर के गेम में 'ड्रेस' मुद्दा बनी हो. 2022 में, जर्मनी में यूरोपीय मास्टर्स के दौरान जुड ट्रम्प नाम के खिलाड़ी का सामान खो गया था तब उन्होंने साथी खिलाड़ी जिओ गुओडोंग से मुकाबले के लिए वेस्टकोट उधार लिया था.

इसी तरह करीब दो दशक पहले, ग्रीम डॉट नाम के खिलाडी ने प्रतिद्वंदी खिलाड़ी डेरेन मॉर्गन के खिलाफ शुरुआती दो फ्रेम सिर्फ इसलिए अंडरपैंट में खेले थे क्योंकि वो 43 घंटे की यात्रा कर आए थे और जेट-लैग के कारण अत्यधिक नींद में थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement