Advertisement

पिता को 2 लाख रुपये में बेचने चली बेटी, गुस्से में घर के बाहर लगाया ऐसा पोस्टर

हाल में एक शख्स ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए बताया कि कैसे बेटी की बात न मानने पर वह उससे भड़क गई. वह इस कदर नाराज हुई कि पिता से बदला लेने के लिए वह पिता को बेचने ही चल पड़ी.

सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Getty Images) सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

आमतौर लोग बातचीत में कहते हैं आजकल के बच्चे बहुत तेज हो गए हैं. ये सच भी है क्योंकि कई बार यही बच्चे मासूमियत में कुछ ऐसा कर देते हैं जो बड़ों की सोच से भी परे होता है. अब माता पिता से बच्चों का जिद करना और कई मामलों में उनका इसे पूरा न करना कोई नई बात तो नहीं. लेकिन क्या हो अगर बात न मानने पर बच्चे माता पिता से बदला लेने पर ही आ जाएं. हाल में ट्विटर पर एक शख्स ने कुछ ऐसा ही बताया. 

Advertisement

बेटी ने पिता से लिया बदला

उसने बताया कि उसने अपनी 8 साल की बेटी की एक बात नहीं मानी तो वह इसका खतरनाक बदला लेने पर उतर आई. @Malavtweets नाम की ट्विटर आईडी से शख्स ने दो तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा - मैंने अपनी बेटी की बात नहीं मानी तो उसने हमारे अपार्टमेंट के दरवाजे पर पेंसिल से लिखा एक नोटिस लटका दिया. मैं सोच रहा हूं कि क्या मेरी बस इतनी ही कीमत है.

2 लाख रुपये में पिता को बेचने चली 

इस नोटिस में उसने लिखा है- father for sale at rupees 2 lakh, for more info ring bell (पिता बिकाऊ है केवल 2 लाख रुपये में- ज्यादा जानकारी के लिए बेल बजाएं). पोस्ट में लगी तस्वीर में अपार्टमेंट के दरवाजे पर लटका नोटिस साफ दिख रहा है. 

Advertisement

'गजब दिमाग है, बात नहीं मानी तो...'

शख्स के पोस्ट पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए. किसी ने कहा- कितनी प्यारी है आपकी बच्ची. वहीं एक अन्य ने लिखा- कमाल के दिमाग है इस बच्ची का, जब पिता बात ही नहीं मानता तो उसे बेच दो. एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा- भाई ये लड़की बिजनेस करेगी, जो काम का नहीं लग रहा सब बेच देगी.

वायरल हुआ था पिता का मजेदार मैसेज

बता दें कि इससे पहले एक बेटी को पिता के मजेदार मैसेज का स्क्रीनशॉट भी खूब वायरल हुआ था. इसमें लड़की ने व्हाट्सएप पर अपने पिता से अपनी और अपनी दोस्त की ब्लड रिपोर्ट के बारे में पूछा तो उनका जवाब गजब का था. उन्होंने लिखा था- ब्लड रिपोर्ट्स में भी वो A+ है और तू B-. इस स्क्रीनशॉट के साथ लड़की ने ट्विटर पर कैप्शन में लिखा था- अपके पिता से ज्यादा बुरी बेज्जती आपकी कोई नहीं कर सकता. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement