Advertisement

खौफ में बदली खुशी, स्पीकर पर मिली वॉर्निंग और जमीन पर बैठ गए सैकड़ों लोग, Video वायरल

पर्यटकों के लिए लाउडस्पीकर पर एक घोषणा की गई, जिसके बाद अचानक ही उनकी खुशी खौफ में तब्दील हो गई. सैकड़ों की संख्या में लोग तुरंत जमीन पर बैठ गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वॉर्निंग मिलने के बाद जमीन पर बैठे लोग (तस्वीर- ट्विटर) वॉर्निंग मिलने के बाद जमीन पर बैठे लोग (तस्वीर- ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें लोगों को अपनी जान बचाने के लिए जमीन पर बैठे देखा जा सकता है. इससे पहले लाउडस्पीकर पर एक घोषणा भी होती है. ये मामला पूर्वी जापान का बताया जा रहा है. और घटना 26 मई की है. उस दिन यहां 6.2 तीव्रता का भूकंप आया था. एनएचके जापान के मुताबिक भूकंप के झटकों से टोक्यों में इमारतें थरथराने लगीं. इससे आसपास के इलाके भी प्रभावित हुए हैं.

Advertisement

वहीं ये वीडियो डिज्नीलैंड आए पर्यटकों का है. वीडियो को ट्विटर पर जैफरी जे हॉल नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके शुरुआत में कुछ लोगों को पार्क के आसपास घूमते देखा जा सकता है. कुछ सेकंड में ही लाउडस्पीकर पर भूकंप की चेतावनी दी जाती है. जिसके चलते लोग जहां खड़े हैं, वहीं रुककर जमीन पर बैठ जाते हैं. इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अभी तक दो लाख लोग देख चुके हैं.

क्या बोल रहे हैं लोग?

इसके कैप्शन में लिखा है, '"ध्यान दें! एक तीव्र भूकंप के लिए तैयार रहें!" इस वीडियो में देखा जा सकता है कि टोक्यो डिज्नीलैंड का भूकंप चेतावनी सिस्टम कुछ मिनट पहले ही एक्शन में आ जाता है.' वीडियो पर लोग खूब कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ज्यादातर जापानी लोग भूकंप के केंद्र की दूरी, गहराई और भूकंप की ताकत का अनुमान लगा सकते हैं. ज्यादातर मामलों में घबराने की जरूरत नहीं है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'यह काफी तीव्र भूकंप था, एक हफ्ते पहले महसूस किए गए भूकंप से भी ज्यादा.' 

Advertisement

तीसरे यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए अपना अनुभव बताया, 'यह खतरनाक था, हम समझ ही नहीं पाए कि क्या चल रहा है और लोग चलते हुए क्या कह रहे हैं. और आखिर में महसूस किया कि यह एक वास्तविक भूकंप है.' चौथे यूजर ने कहा, 'मैं ट्रेन में था और पता ही नहीं चला.' एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि भूकंप के कारण किसी के घायल होने या किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. भूकंप का केंद्र चिबा के तट पर था. इससे इबाराकी प्रांत भी प्रभावित हुआ है. सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement