Advertisement

एयर होस्टेस ने महिला पैसेंजर के मुंह पर चिपकाई टेप, इस वजह से लेना पड़ा ये एक्शन

फ्लाइट में एयर होस्टेस और अन्य यात्रियों के लिए उस वक्त असहज स्थिति बन गई. जब एक महिला यात्री अचानक जोर-जोर से फ्लाइट अटेंडेंट्स को गालियां देने लगी. हालत इस हद तक पहुंच गई कि महिला यात्री के मुंह पर एयर होस्टेस को टेप चिपकानी पड़ी.

एयर होस्टेस ने महिला यात्री के मुंह पर चिपकाई टेप (फोटो - Meta AI) एयर होस्टेस ने महिला यात्री के मुंह पर चिपकाई टेप (फोटो - Meta AI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

फिजी एयरवेज की एक उड़ान के दौरान एक महिला यात्री ने अचानक हंगामा शुरू कर दिया और गालियां देने लगी. इससे पूरे विमान में अफरा-तफरी मचा दी. इसके घटना में क्रू मेंबर्स और पैसेंजर्स खासे परेशान हो गए. आखिर में एयर होस्टेस को महिला पैसेंजर के मुंह पर टेप चिपकानी पड़ी. यह घटना सैन फ्रांसिस्को से नादी (फिजी) जाने वाली फ्लाइट FJ871 में हुई.

Advertisement

घटना 20 जनवरी 2025 की है. जब एक महिला, जिसकी उम्र लगभग 60 वर्ष बताई जा रही है, उन्होंने विमान में चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया.  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला नशे में थी और वह नस्लीय व अश्लील भाषा का प्रयोग कर रही थीं.

एयर होस्टेस को कप फेंककर मारा
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार महिला अपने पति के साथ यात्रा कर रही थी, लेकिन दोनों अलग-अलग सीटों पर बैठे थे. महिला ने अपने पति की सीट के बारे में पूछना शुरू किया और जब एयर होस्टेस ने उसकी सीट की जानकारी देने से मना कर दिया, तो महिला का गुस्सा बढ़ गया.महिला ने न केवल अपशब्द कहे, बल्कि क्रू मेंबर्स पर कप फेंकने और हाथ मारने जैसे हिंसक व्यवहार भी किए.

बच्चे और अन्य यात्री हो गए परेशान 
महिला के चीखने और गाली-गलौज से विमान में मौजूद बच्चे और उनके माता-पिता परेशान हो गए. कई माता-पिता अपने बच्चों के कान बंद करते नजर आए.

Advertisement

अंत में महिला के मुंह पर चिपकाना पड़ा टेप
फ्लाइट अटेंडेंट्स ने महिला को विमान के पिछले हिस्से में ले जाकर बैठाने की कोशिश की. लेकिन, महिला ने अपनी हरकतें जारी रखीं. इसके बाद क्रू ने महिला को शांत करने के लिए उसके मुंह पर टेप लगाने की कोशिश की.

अधिकारियों ने किया गिरफ्तार
विमान के नादी पहुंचने पर महिला को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. फिजी पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि महिला पर फिजी सिविल एविएशन एक्ट के तहत 'अनियंत्रित यात्री' का मामला दर्ज किया गया है.

एयरलाइंस ने क्या कहा
फिजी एयरवेज के प्रवक्ता ने कहा कि हमारे यात्रियों और क्रू की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. किसी भी तरह के असभ्य व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. संबंधित अधिकारियों के साथ हम इस घटना की जांच में सहयोग कर रहे हैं. फिजी के नागरिक उड्डयन नियमों के अनुसार, यदि कोई यात्री अनुचित व्यवहार करता है, तो क्रू को उसे नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का अधिकार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement