Advertisement

OMG! कुत्ते ने सिर्फ एक मिनट में कर दिखाया ऐसा काम, तोड़ दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

इस सफलता को कुत्ते ने यूं ही हासिल नहीं किया है. बल्कि उसे पैदा होने के बाद से यानी बीते 2 साल से ट्रेनिंग दी जा रही थी. उसकी मालकिन ने काफी खुशी जाहिर की है.

कुत्ते ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड (तस्वीर- इंस्टाग्राम) कुत्ते ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड (तस्वीर- इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:59 AM IST

इस कुत्ते ने एक मिनट में वो कर दिखाया है, जो किसी ने सोचा भी नहीं होगा. उसने पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ते हुए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है. ये मामला ब्रिटेन के एबरडीन का है. कुत्ते ने पिगी बैंक यानी गुल्लक में एक मिनट के भीतर 23 सिक्के डाले थे. 2 साल के इस कुत्ते का नाम लियो है. इसकी मालकिन एमिली एंडरसन उसके इस कारनामे से काफी खुश हैं. लियो ने दूसरे कुत्तों के मुकाबले एक मिनट में गुल्लक में सबसे अधिक सिक्के डालने का रिकॉर्ड बनाया है.

Advertisement

इस सफलता को उसने यूं ही हासिल नहीं किया है. बल्कि उसे पैदा होने के बाद से यानी बीते 2 साल से ट्रेनिंग दी जा रही थी. उसने ट्रीट्स के लिए सिक्के उठाकर गुल्लक में डाले. लियो की मालकिन एमिली ने इस मामले में बात करते हुए स्थानीय मीडिया एबरडीन लाइव से कहा, 'मैंने सिक्के पकड़े हुए थे. उसके सामने सिक्का रखा. वो फिर उसे उठाकर गुल्लक में डाल रहा था.'

इंस्टाग्राम पर लियो की एक तस्वीर भी शेयर की गई है. जिसमें वो वर्ल्ड रिकॉर्ड वाले सर्टिफिकेट के साथ दिख रहा है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'लियो के पास शेयर करने के लिए एक काफी खास खबर है. अब वो आधिकारिक तौर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल करने वाला बन गया है. उसने एक मिनट में अपनी गुल्लक में 23 सिक्के डाले हैं. जिनके कारण ऐसा संभव हो पाया है, उन सभी का शुक्रिया. इसके लिए बड़े स्तर पर पेपरवर्क और सबूतों की जरूरत थी.'

Advertisement

इस पोस्ट को हजारों लोगों ने लाइक किया और इस पर लोग खूब कमेंट भी कर रहे हैं. लोग लियो को बधाई दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'हमेशा की तरह प्रभावशाली. बधाई हो.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'लियो तुम कमाल के हो.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement