Advertisement

जिसने बच्चों की तरह पाला, मरने के बाद उसी मालकिन को नोंच-नोंच के खा गए 'क्यूट' कुत्ते

एक महिला कई सालों से दो पग्स को बच्चों की तरह पाल रही थी. जब महिला की मौत हो गई उसके शव को दोनों पालतू कुत्तों ने नोंच-नोंचकर खा लिया.

महिला का शव खा गए उसके पालतू कुत्ते (फोटो - Meta AI) महिला का शव खा गए उसके पालतू कुत्ते (फोटो - Meta AI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट के पास एक फ्लैट में रहने वाली 34 वर्षीय महिला की मौत के बाद उनके पालतू पग्स ने उनका शव खा लिया. यह घटना तब सामने आई जब पुलिस ने पांच दिनों से गायब महिला के फ्लैट का दरवाजा तोड़ा.

मृतका, एड्रियाना नेगाओ, जो अंदा साशा के नाम से जानी जाती थीं, तर्गू जियू के एक फ्लैट में रहती थीं. उनके परिवार के एक सदस्य ने पुलिस को सूचित किया था कि वह न तो फोन का जवाब दे रही हैं और न ही दरवाजा खोल रही हैं.

Advertisement

फायर ब्रिगेड की मदद से तोड़ा गया दरवाजा
जब पुलिस और उनके रिश्तेदार फ्लैट पहुंचे, तो दरवाजा बंद मिला. फायर ब्रिगेड की मदद से दरवाजा तोड़ने पर पाया गया कि एड्रियाना का शव फ्लैट में पड़ा हुआ है, और उनके पास उनके दो पालतू पग्स थे. दोनों एड्रियाना के शव को खा रहे थे.

शव को नोंच-नोंच कर खा चुके थे पालतू कुत्ते 
पुलिस ने पाया कि पालतू पग्स, जो भूखे थे, दोनों ने शव को खा लिया था. घटनास्थल पर पहुंची एंबुलेंस ने एड्रियाना की मौत की पुष्टि की. शव पर किसी तरह की हिंसा के निशान नहीं मिले. एड्रियाना का शव पोस्टमार्टम के लिए गोरज फॉरेंसिक मेडिसिन सर्विस भेजा गया, ताकि मौत के सही कारण का पता लगाया जा सके.

कैसे हुआ संदेह
परिवार के सदस्य ने बताया कि एड्रियाना पांच दिनों से गायब थीं और उन्होंने न तो फोन उठाया और न ही दरवाजा खोला था. पुलिस ने बताया कि शव जिस स्थिति में पाया गया, उससे पता चलता है कि एड्रियाना को मरे कई दिन हो चुके थे. शव पर कैडावेरिक लिविटी (रक्त का शरीर के निचले हिस्से में जमाव) के लक्षण दिखे.

Advertisement

पहले भी हो चुकी है ऐसी ही घटना
ऐसी घटना 2013 में ब्रिटेन में घटी  एक और त्रासदी की याद दिलाती है, जहां एक महिला का शव कई हफ्तों तक घर में पड़ा रहा, और उनके पालतू जानवरों ने भूख के कारण उनके शरीर के हिस्से खा लिए थे. यह घटना न केवल दर्दनाक है बल्कि यह भी दिखाती है कि अकेले रहने वाले लोगों के लिए समय पर ध्यान देना कितना महत्वपूर्ण है. पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है.

पालतू कुत्तों को रेस्क्यू किया गया
घटना के बाद पालतू कुत्तों को गोरज काउंटी काउंसिल द्वारा सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. एड्रियाना की बहन, मारिया अलेक्जेंड्रा ने सोशल मीडिया पर अपनी बहन के निधन की पुष्टि करते हुए लिखा कि एक और परी स्वर्ग चली गई. मेरी खूबसूरत बहन अब हमारे बीच नहीं रही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement