Advertisement

बिल्ली के बच्चे को अपना बच्चा समझकर कुत्ता करने लगा प्यार-दुलार, वीडियो वायरल

आमतौर पर कुत्ते को देखते ही बिल्ली डर से भाग जाती है लेकिन इस वीडियो में दोनों के प्यार को देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. इस वीडियो में न केवल वो साथ हैं बल्कि एक-दूसरे के साथ माता-पिता और बच्चों के समान लगाव भी है..

जब बिल्ली के बच्चे को प्यार करने लगा कुत्ता जब बिल्ली के बच्चे को प्यार करने लगा कुत्ता
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST
  • बिल्ली के बच्चे को कुत्ता समझने लगा अपना बच्चा
  • कुत्ता करने लगा बिल्ली के बच्चे से प्यार, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए ये किसी को पता नहीं होता है. ऐसे में एक कुत्ते और बिल्ली के बच्चे का वीडियो इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है. सबसे पहले रेडिट पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में, एक कुत्ता और बिल्ली के बच्चे के बीच मनमोहक लड़ाई देख सकते हैं. 

दरअसल कुत्ते को लगता है कि वह (बिल्ली) उसका बच्चा है. हालांकि आमतौर पर कुत्ते को देखते ही बिल्ली डर से भाग जाती है लेकिन इस वीडियो में दोनों के प्यार को देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. इस वीडियो में न केवल वो साथ हैं बल्कि एक-दूसरे के साथ माता-पिता और बच्चों के समान लगाव भी है..

Advertisement

काले और सफेद रंग का कुत्ता यह सुनिश्चित करने के उसकी तरफ देखता रहता है कि कहीं उसे (बिल्ली के बच्चे) को चोट तो नहीं पहुंच रही है. इसके बाद कुत्ता खुशी से बिल्ली के साथ खेलना जारी रखता है.

वीडियो को लेकर बताया गया है कि बिल्ली के बच्चे के प्रति कुत्ते के मन में कुछ हद तक मां जैसी भावना विकसित हो गई है और वह उसे अपना बच्चा मानने लगा है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, "मेरा कुत्ता और उसका बच्चा"

कुत्ते के साथ खेल रहा बिल्ली का बच्चा कुत्ते को उसकी नाक पर काटने की कोशिश करता है लेकिन जब आप पूरा वीडियो देखेंगे तो लगेगा वास्तव में  दोनों को एक-दूसरे से बेहद प्यार है.

28 सेकंड का यह वीडियो क्लिप रेडिट पर खूब प्यार बटोर रहा है. लोग इस वीडियो को लेकर तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement