Advertisement

कुत्‍ते की ये खास नस्‍ल हो रही तैयार, एक पिल्‍ले की कीमत 40 लाख!

Most expensive puppy Breed: कुछ लोग अवैध फर्टिलिटी क्‍लीनिक में कुत्‍तों की नस्‍ल को तैयार कर रहे हैं. इस नस्‍ल के कुत्‍तों को लेकर कई एड सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, वहीं कई डॉक्‍टरों ने इस प्रजाति को लेकर चिंता जताई है.

फ्रेंक्‍स्‍टीन पिल्‍लों की नस्‍ल के कई एड सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी) फ्रेंक्‍स्‍टीन पिल्‍लों की नस्‍ल के कई एड सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 18 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST
  • कई लोगों ने उठाए नस्‍ल को तैयार
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुए कई एड

Most expensive Puppy: कुत्‍ते की नस्‍ल तैयार करने वाले कुछ लालची लोग फ्रेंक्‍स्‍टीन पिल्‍लों (Frankenstein puppies) को तैयार कर रहे हैं, इस नस्‍ल के एक पिल्‍ले की कीमत 40 लाख के करीब है. इस नस्‍ल के कुत्‍तों को लेकर कई एड सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं. 

इस खास नस्‍ल के कुत्‍ते हेयरलेस (Hairless Bulldog) और फ्लफी बुलडॉग (Fluffy bulldog) की तरह होगी. ये सारा काम गैर मान्‍यता प्राप्‍त फर्टिलिटी क्‍लीनिकों में हो रहा है. 'द मिरर' के मुताबिक, एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है. 

Advertisement

वहीं कुछ कुत्‍ते जो गैर मान्‍यता प्राप्‍त लैब में बनाये , उन्‍हें हेयरलेस फ्रेंच बुलडॉग (Hairless French bulldogs) कहा गया था. 

 

हालांकि इस नई नस्‍ल (New Breed) को लेकर विशेषज्ञों ने चिंता भी जताई है. विशेषज्ञों ने कहा कि इस नस्‍ल का स्‍वास्‍थ्‍य ज्‍यादातर खराब रहेगा और उम्र कम होगी. 

दरअसल, 'द संडे पीपल' को 60 से ज्‍यादा डॉग फर्टिलिटी क्‍लीन‍िक सोशल मीडिया पर मिले  हैं, जो ब्रिटेन के इनवरनेस से केंट के बीच हैं. 

हालांकि ये संख्‍या और भी ज्‍यादा हो सकती है. वहीं कई क्‍लीनिक ऐसे भी हैं, जो खुलेआम एडवांस्‍ड आर्टिफिशियल फर्टिलिटी का प्रचार कर रहे हैं. 

क्‍या बोले डॉक्‍टर 
इस बारे में डॉक्‍टर पीटर वेडरबर्न  ने कहा, जिस तरह ये अवैध क्‍लीनिक सामने आ रहे हैं, ये एक स्‍कैंडल है. जिस वेटरनेरी को लाइसेंस मिला होगा, इस तरह कुत्‍तों की ब्रीडिंग में उनकी जिंदगी को नुकसान होगा. 

वहीं सूत्रों ने ये भी बताया कि हर शहर में इस तरह के क्‍लीनिक बन रहे हैं, क्‍योंकि वह तेजी से पैसा कमाना चाहते हैं. इनकी कोई योग्‍यता नहीं है. वहीं कुत्‍तों के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर भी उन्‍हें कोई परवाह नहीं है. 

The charity NatureWatch, जिसने इस मामले की जांच की है, उसने कहा ' ये लैब Frankenstein puppies बना रही हैं. जो अपने लुक के कारण कई परेशानियां झेल सकती हैं'. 

Advertisement

दो फर्टिलिटी क्‍लीनिक्‍स पर हुआ एक्‍शन 
स्‍कॉटलैंड में दो पशु प्रजनन से जुड़े लोग कोर्ट से जुड़ी कार्रवाई झेल रहे हैं. क्‍योंकि उन पर आरोप लगे थे कि उन्‍होंने वेटरनरी से जुड़े नियमों का ठीक से पालन नहीं किया था. एक शख्‍स जिसने अपना नाम जाहिर नहीं किया है. उसने बताया कि उसने विचित्र कुत्‍तों की नस्‍ल, जिसमें कम बाल वाले बुलडॉग्‍स (Hairless bulldogs) शामिल हैं,  करीब 30 लाख से 40 लाख रुपए के बेचे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement