Advertisement

बिल गेट्स से मिलकर बदला डॉली चायवाले का लक...  लैम्बॉर्गिनी के बाद अब इस एक्ट्रेस संग दिखे

dolly chaiwala viral video: डॉली चायवाले की बात करें, तो वो नागपुर में चाय बेचते हैं. उनके चाय बनाने का तरीका लोगों को काफी पसंद आता है. दूर दूर से फूड व्लॉगर्स उनके वीडियो बनाने आते हैं.

डॉली चायवाले से मिलने पहुंची एक्ट्रेस (तस्वीर- Instagram) डॉली चायवाले से मिलने पहुंची एक्ट्रेस (तस्वीर- Instagram)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:12 PM IST

अपने अनोखे तरीके से चाय बनाने के चलते मशहूर डॉली चायवाले की तकदीर अब बदल गई है. बिल गेट्स से मिलने के बाद वो लैम्बॉर्गिनी कार के साथ दिखाई दिए. तो किसी वीडियो में वो नोटों की गड्डी लहरा रहे थे. अब बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस के साथ भी नजर आए हैं.

डॉली चायवाले की बात करें, तो वो नागपुर में चाय बेचते हैं. उनके चाय बनाने का तरीका लोगों को काफी पसंद आता है. दूर दूर से फूड व्लॉगर्स उनके वीडियो बनाने आते हैं. इसके अलावा डॉली अपने हेयरस्टाइल और कपड़े पहनने के तरीकों के चलते भी काफी मशहूर हैं.  

Advertisement

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस भी नजर आ रही है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'बॉलीवुड एक्ट्रेस निम्रत कौर डॉली से मिलने डॉली की टपरी पर आई.'

कैप्शन में एक्ट्रेस को उनकी आने वाली फिल्म 'सजनी शिंदे का वायरल वीडियो' के लिए बधाई भी दी गई है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि डॉली निम्रत कौर को भी अपने अनोखे अंदाज में चाय बनाकर पिलाते हैं. वो चाय का गिलास भी ऐसे देते हैं जिससे निम्रत डर जाती हैं. हालांकि वो चाय पीने के बाद उसकी काफी तारीफ करती हैं.

बता दें, हाल में ही दुनिया के बड़े रईसों में शुमार बिल गेट्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में डॉली उनके लिए चाय बनाते नजर आ रहे थे.

Advertisement

इस वीडियो के सामने आने के बाद काफी मीम्स भी वायरल हुए थे. फिर डॉली के कई इंटरव्यू लिए गए. जिसमें उन्होंने कहा कि वो बिल गेट्स को नहीं जानते थे. उन्हें लगा कि कोई विदेशी है और चाय पीना चाहते हैं.

वहीं डॉली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक अन्य वीडियो शेयर किया. जिसमें वो लैम्बॉर्गिनी कार के साथ नजर आए. एक और वीडियो में वो हाथ में नोटों की गड्डी लहराते दिखे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement