Advertisement

हवा में उड़ता महल है डोनाल्ड ट्रंप का प्राइवेट जेट, पोती ने वीडियो में दिखाई झलक

डोनाल्ड ट्रंप का प्राइवेट जेट बोइंग 757-200 अपनी शानदार लक्जरी और खास तौर पर सोने की सजावट के लिए मशहूर है. इस विमान की खासियतों में इसके मास्टर बाथरूम में सोने की परत चढ़ा हुआ सिंक और अंदरूनी हिस्सों में सोने की परत वाली अन्य फिटिंग्स शामिल हैं. लोग हमेशा से इस विमान के अंदर का नजारा देखने चाहते हैं.

डोनाल्ड ट्रंप का आलीशान प्राइवेट जेट के अंदर का नजारा, Image Credit- Kai Trump/Youtube डोनाल्ड ट्रंप का आलीशान प्राइवेट जेट के अंदर का नजारा, Image Credit- Kai Trump/Youtube
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

डोनाल्ड ट्रंप का प्राइवेट जेट बोइंग 757-200 अपनी शानदार लक्जरी और खास तौर पर सोने की सजावट के लिए मशहूर है. इस विमान की खासियतों में इसके मास्टर बाथरूम में सोने की परत चढ़ा हुआ सिंक और अंदरूनी हिस्सों में सोने की परत वाली अन्य फिटिंग्स शामिल हैं. लोग हमेशा से इस विमान के अंदर का नजारा देखने चाहते हैं.

हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप की पोती काई ट्रंप ने अपने दादा के प्राइवेट जेट 'फोर्स वन' की एक झलक शेयर की. स्पेसएक्स के रॉकेट लॉन्च को देखने के लिए जाते वक्त काई ने इस शानदार जेट का बिहाइंड-द-सीन वीडियो शेयर किया.

Advertisement

जेट के अंदर की कैसी है दुनिया?

काई के व्लॉग में ट्रंप के जेट की लग्जरी का नजारा दिखता है. वीडियो में फ्लैट-स्क्रीन टेलीविजन, आरामदायक सोफे और एक अलग बेडरूम नजर आता है. अंदर से ये प्राइवेट जेट पूरी तरह से महल की तरह दिखता है. वहीं इस जेट की सीट 24 कैरेट गोल्ड से तैयार किए गए हैं. लाउन्ज में फुल सिनेमा एन्टरनेटमेंट सिस्टम लगाया गया है. 

देखें वीडियो

स्पेसएक्स के लॉन्च का अनुभव


काई, जो डोनाल्ड जूनियर और वेनेसा की बेटी हैं, ब्राउनसविले में एलन मस्क के स्टारशिप रॉकेट लॉन्च को देखने गई थीं. इससे पहले उन्होंने एलन मस्क को 'अंकल' कहते हुए भी पोस्ट किया था.

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप का यह जेट न केवल सुविधाजनक है, बल्कि अंदरूनी साज-सज्जा इसे और भी खास बनाती है.आइए, इसकी कुछ खासियतें जानते हैं. इस जेट के इंटीरियर में सोने की परत चढ़ी हुई फिटिंग्स हैं, जो इसे बेहद आलीशान बनाती हैं.खासतौर पर मास्टर बाथरूम में सोने की परत वाला सिंक इसकी लक्जरी को और बढ़ाता है.जेट में फ्लैट-स्क्रीन टीवी, आलीशान चमड़े के सोफे और एक निजी बेडरूम जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. जेट के भीतर दीवारों और फर्नीचर में महंगे लकड़ी और गोल्डन थीम का इस्तेमाल किया गया है.ट्रंप के इस जेट को 'ट्रंप फोर्स वन' भी कहा जाता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement