Advertisement

'खीर मांगोगे तो...' वायरल हुआ Zomato का Ad, यूजर्स ने दिए ऐसे जवाब

सनी देओल की फिल्‍म 'मां तुझे सलाम' के डायलॉग 'दूध मांगोगे तो खीर देंगे, कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे' के आधार पर Zomato और Blinkit ने Ad शेयर किए थे. इसके बाद कई और कंपनियों ने ऐसी ही लाइनें शेयर कीं. इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अपने कई दिलचस्प रिएक्शन शेयर किए.

सोशल मीडिया पर इन विज्ञापन की खूब चर्चा हो रही है (Credit: Twitter) सोशल मीडिया पर इन विज्ञापन की खूब चर्चा हो रही है (Credit: Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 05 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter पर दूध और खीर मांगने की चर्चा हो रही है. असल में जोमैटो (Zomato), ब्लिंकिट (Blinkit) ने एक विज्ञापन शेयर किया था जिसमें कहा गया था कि दूध मांगोगे, दूध देंगे और 'खीर मांगोगे, खीर देंगे.' इसके बाद कई और कंपनियों ने ऐसी ही लाइनें शेयर कीं. बता दें कि Blinkit की पैरेंट कंपनी जोमैटो ही है.

असल में इन ब्रांड्स ने सनी देओल की फिल्‍म 'मां तुझे सलाम' के डायलॉग को मजाकिया अंदाज में ट्विस्‍ट किया है. इसमें ओटीटी कंपनी नेटफ्लिक्स भी शामिल हुई. उसने इन्‍हीं दोनों पोस्ट के साथ एक फोटो शेयर किया और लिखा, 'फ्राइडे मांगोगे, वेडनेसडे देंगे.' दरअसल, इन दिनों नेटफ्लिक्स पर 'वेडनेसडे ' नाम का शो स्‍ट्रीम हो रहा है.

Advertisement

ओटीटी कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्‍ट शेयर किया और लिखा- 'यह अच्‍छा दिन है और आपको यह बिलबोर्ड देखने चाहिए.' 

It's a great day to go out and look at billboards 👍 pic.twitter.com/JKoAmDHwEc

ट्विटर यूजर्स ने भी फनी रिएक्‍शन देने शुरू कर दिए. वहीं बाद में Blinkit, Zomato और Netflix ने भी कमेंट सेक्‍शन में फनी जवाब दिए. 

ट्विटर यूजर मुकुंद सोनी ने लिखा-पासवर्ड मांगोगे, पासवर्ड नहीं देंगे. 


डॉ स्‍वाति ने लिखा, डिटॉक्‍स डाइट मांगोगे, बैलेंस डाइट देंगे. 


एक यूजर ने लिखा, 'नेटफ्लिक्‍स आईडी मांगोगे, टेलीग्राम लिंक देंगे'. 

दूसरे यूजर ने लिखा, 'डियर क्रश...वक्‍त मांगोगे, साथ देंगे' 

वैसे जिस लाइन पर शब्‍दों की बाजीगरी इन कंपनियों ने की है, वह मूलत: 2002 में आई सनी देओल की फिल्म 'मां तुझे सलाम' के डायलॉग पर आधारित हैं. फिल्‍म के एक सीन में सनी देओल ने कहा था, 'दूध मांगोगे तो खीर देंगे, कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement